पटना: बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच अनलॉक-1 लागू होते ही सड़कों पर लोग दिखने शुरू हो गए हैं. इसे सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस लगातार मुस्तैद नजर आ रही है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 2 हजार 261 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. वहीं, अभी तक पूरे बिहार में 2 हजार 442 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
पुलिस मुख्यालय ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले पर हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि 24 मार्च से आज तक कुल 2 हजार 261 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही 86 हजार 113 वाहनों को जब्त किया गया है. इसके साथ 20 करोड़ 66 लाख 69 हजार 472 रुपये का फाइन काटा गया है. पुलिस मुख्यालय ने 24 घंटे में की गई कार्रवाई का ब्योरा देते हुए बताया कि कुल 1 एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही 768 वाहनों को सीज किया गया है. कुल 24 लाख 30 हजार 800 रुपये का फाइन काटा गया है.
बीते 24 घंटे की कार्रवाई
वहीं, सिर्फ मंगलवार को बिहार में एक एफआईआर दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. फिर भी आम जनता अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रही. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हजार 049 पहुंच गई. साथ ही अब तक 24 लोगों की जान जान चुकी है.