पटनाः बिहार पुलिस (Bihar Police) को समृद्ध और मॉडर्नाइज करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार के दिशा निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarter) ने राज्य की पुलिस को समृद्ध करने के लिए लंबी योजना तैयार की है. पुलिस मुख्यालय के मॉर्डनाइजेशन के एडीजी कमल किशोर सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर साल 2024-25 तक की योजना बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें- सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'
वित्तीय वर्ष 2021-22 में पुलिस मॉडर्नाइजेशन को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 43 करोड़ रुपये एप्रूव किया है. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष में रखे गए लक्ष्य को भी पूरा करने में पुलिस मुख्यालय प्रयास कर रहा है. मॉडर्नाइजेशन के एडीजी कमल किशोर सिंह ने इसकी जानकारी दी.
एडीजी ने बताया कि बिहार पुलिस को पहले से ज्यादा समृद्ध बनाने के लिए आधुनिक हथियार, ड्रोन कैमरे के साथ-साथ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन सब चीजों की खरीद का टेंडर भी हो चुका है. वहीं, निगम की ओर से मॉनिटरिंग सेल का निर्माण भी प्रक्रियाधीन है.
इसे भी पढ़ें- बिहार के 925 थानों में लगे CCTV कैमरे, पुलिस की हर हरकत पर रहेगी नजर
बिहार पुलिस आधुनिकीकरण योजना काफी महत्वपूर्ण है. मौजूदा चुनौतियों के मद्देनजर पुलिस बलों को एके-47 राइफल यूएवी, नाइट विजन डिवाइस, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे सहित अन्य खुफिया उपकरण उपलब्ध कराने की प्रयास जारी है. इसके अलावा साइबर फॉरेंसिक यातायात पुलिस व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और संचार उपकरणों की व्यवस्था भी की जानी है. नक्सल प्रभावित इलाकों में निर्माण और ऑपरेशनल वाहनों के प्रस्ताव को भी रखा गया है.