पटना : दीपावली और छठ पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है. बिहार पुलिस में तैनात पदाधिकारी से लेकर कांस्टेबल तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सिर्फ अति आवश्यक होने पर ही छुट्टी दी जाएगी. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से बिहार के सभी आरक्षी अधीक्षकों को पत्र भेजकर यह आदेश जारी किया गया है.
बिहार में दीपावली और छठ पर्व पर पुलिस की छुट्टियां रद्द : बता दें कि बिहार में त्योहारों में तैनाती को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा आदेश आया है. दीपावली और छठ महापर्व को लेकर बिहार पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी को फिलहाल रद्द करने का आदेश जारी किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय, विधि व्यवस्था प्रभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. आदेश में दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व के अवसर पर सभी प्रकार के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के अवकाश को फिलहाल रद्द किया गया है.
बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी : दिनांक 11 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक के लिए सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस (अधीक्षक रेलवे), विशेष शाखा, आर्थिक अपराध इकाई सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देशित अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह की ओर यह पत्र जारी कर किया गया है. पर्व त्यौहार के मौके पर अमूमन विधि व्यवस्था को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के द्वारा यह निर्णय लिया जाता है.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के द्वारा पत्र जारी कर यह निर्देश दिया गया है कि ''केवल विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी दी जा सकती है, अन्यथा सभी छुट्टियां बंद कर दी गई हैं. ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो.''
ये भी पढ़ें-
Diwali 2023: दिवाली में सोने की परत वाली मिठाई की डिमांड, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत
Bihar Police ऑनलाइन करेगी आपकी समस्याओं का समाधान, हर दिन 1 घंटा सोशल मीडिया पर लाइव रहेंगे SP
Bihar News: सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, बिहार पुलिस मुख्यालय ने निकाली वैकेंसी..