ETV Bharat / state

शिव भक्तों की भीड़ पर कट्टरपंथियों की नजर, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया अलर्ट - सभी जिलों को किया अलर्ट

श्रावण माह में कांवड़ियों की भीड़ पर कट्टरपंथियों की नजर को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिस को अलर्ट (Police Headquarters alerted all district police) किया है. सभी शिव मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटना जंक्शन पर कांवड़ियों की भीड़
पटना जंक्शन पर कांवड़ियों की भीड़
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 5:35 PM IST

पटना: कोरोना काल के दो वर्ष के बाद इस साल बाबा धाम समेत दूसरे शिव मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इधर शिव भक्तों की इस भीड़ पर कट्टरपंथियों की नजर है. इस बात की खुफिया जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट (Home Ministry alert to states) जारी करते हुए शिव मंदिरों और शिवालयों के साथ-साथ बाबा धाम जाने वाले मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय ने चार राज्यों में जारी किया अलर्ट

राज्यों को गृह मंत्रालय का अलर्ट: गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत सभी जिलों के एस को शिव मंदिरों और शिवालयों के साथ-साथ बाबा धाम जाने वाले मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर आदेश जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक राज्य के रेल पुलिस को भी चौकस रहने को कहा गया है. पटना, जमालपुर सहित अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस के अलावा होमगार्ड और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 7 हजार अतिरिक्त बल की तैनाती तमाम जिलों में की गई है. ताकि, शिव भक्त सुरक्षित होकर भगवान शिव की पूजा कर सकें.

मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट: एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक पुलिस की यह तैनाती अगले 45 दिनों तक रहेगी. उन्होंने बताया कि बिहार के भागलपुर से सावन महीने में लोग जल उठाकर पैदल देवघर के लिए जाते हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की अस्थाई सहायता केंद्र भी खोला गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल द्वारा सभी जिले के पुलिस अधीक्षक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.

सभी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती: सभी जिलों में पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी. ताकि, किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. वहीं, एडीजी ने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के इंतजाम, पुलिस बलों के अलावा आंसू गैस और अन्य पुलिस उपकरण सभी पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराया गया है. उम्मीद है पहले की तरह ही इस वर्ष भी सावन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी.

कांवड़ यात्रा मार्ग पर पुलिस की तैनाती: पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले को अलर्ट कर दिया गया है. शिव मंदिरों के साथ उन सभी मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. जिस रास्ते शिव भक्त जा रहे हैं (चाहे वो बाबा धाम जा रहें है या दूसरे शिव मंदिरों में जा रहे हैं) सभी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एसएसपी ने कहा कि खास तौर पर सोमवार को सभी शिव मंदिरों और शिवालयों में विशेष रूप से महिला पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. क्योंकि सोमवार को शिव मंदिरों में महिलाओं की भारी भीड़ होती है.

ये भी पढ़ें-सुल्तानगंज से बाबाधाम तक आज से बम-बम भोले.. उपमुख्यमंत्री करेंगे श्रावणी मेला 2022 का उद्घाटन

पटना: कोरोना काल के दो वर्ष के बाद इस साल बाबा धाम समेत दूसरे शिव मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इधर शिव भक्तों की इस भीड़ पर कट्टरपंथियों की नजर है. इस बात की खुफिया जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट (Home Ministry alert to states) जारी करते हुए शिव मंदिरों और शिवालयों के साथ-साथ बाबा धाम जाने वाले मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय ने चार राज्यों में जारी किया अलर्ट

राज्यों को गृह मंत्रालय का अलर्ट: गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत सभी जिलों के एस को शिव मंदिरों और शिवालयों के साथ-साथ बाबा धाम जाने वाले मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर आदेश जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक राज्य के रेल पुलिस को भी चौकस रहने को कहा गया है. पटना, जमालपुर सहित अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस के अलावा होमगार्ड और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 7 हजार अतिरिक्त बल की तैनाती तमाम जिलों में की गई है. ताकि, शिव भक्त सुरक्षित होकर भगवान शिव की पूजा कर सकें.

मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट: एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक पुलिस की यह तैनाती अगले 45 दिनों तक रहेगी. उन्होंने बताया कि बिहार के भागलपुर से सावन महीने में लोग जल उठाकर पैदल देवघर के लिए जाते हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की अस्थाई सहायता केंद्र भी खोला गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल द्वारा सभी जिले के पुलिस अधीक्षक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.

सभी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती: सभी जिलों में पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी. ताकि, किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. वहीं, एडीजी ने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के इंतजाम, पुलिस बलों के अलावा आंसू गैस और अन्य पुलिस उपकरण सभी पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराया गया है. उम्मीद है पहले की तरह ही इस वर्ष भी सावन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी.

कांवड़ यात्रा मार्ग पर पुलिस की तैनाती: पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले को अलर्ट कर दिया गया है. शिव मंदिरों के साथ उन सभी मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. जिस रास्ते शिव भक्त जा रहे हैं (चाहे वो बाबा धाम जा रहें है या दूसरे शिव मंदिरों में जा रहे हैं) सभी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एसएसपी ने कहा कि खास तौर पर सोमवार को सभी शिव मंदिरों और शिवालयों में विशेष रूप से महिला पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. क्योंकि सोमवार को शिव मंदिरों में महिलाओं की भारी भीड़ होती है.

ये भी पढ़ें-सुल्तानगंज से बाबाधाम तक आज से बम-बम भोले.. उपमुख्यमंत्री करेंगे श्रावणी मेला 2022 का उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.