पटनाः बिहार में बीते दिनों हुए कई बम धमाकों के बाद आतंकियों की गिरफ्तारी (Terrorists) और दहशतगर्दों का बिहार से कनेक्शन को देखते हुए पुलिस मुख्यालय काफी अलर्ट हो गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarter) के आदेश पर आतंकियों से निपटने के लिए एटीएस (ATS) की नई टीम तैयार की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जेल में बंद आतंकी यासीन भटकल को चाहिए यूनानी इलाज, प्रशासन से की मांग
आतंकवाद निरोधक दस्ते में शामिल करने के लिए पुलिस मुख्यालय चुनिंदा पुलिस अफसरों को तलाशना शुरू कर दिया है. इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, जमादार और सिपाही को एटीएस में लेने के लिए अलग-अलग पैमाना रखा गया है. पुलिस मुख्यालय ने 31 अफसरों और जवानों को ATS में तैनात करने का निर्देश दिया है. हालांकि, पुलिस मुख्यालय की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
बता दें कि तेज तर्रार पुलिस अधिकारी और शारीरिक रूप से फिट जवानों को ही एटीएस में शामिल किया जाता है. जवानों का चयन शारीरिक दमखम को परखने के बाद जाता है.
इसे भी पढ़ें- इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन फिर हुआ सक्रिय, स्पेशल सेल अलर्ट
एटीएस अभियान के साथ-साथ बिहार एटीएस सूचना संकलन और अनुसंधान की जिम्मेदारी भी निभाती है. दरअसल, पुलिस मुख्यालय के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान आउटडोर में किए गए प्रदर्शन के आधार पर जवानों की लिस्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद एटीएस द्वारा तय मापदंड के आधार पर शारीरिक दक्षता की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में पास करने वाले जवानों को ही एटीएस के लिए चयनित किया जाएगा.
एटीएस की टीम में 31 जवान शामिल होंगे. इनमें 8 सब-इंस्पेक्टर, 4 एएसआई और 19 सिपाही शामिल है. इन जवानों का चयन जिला और इकाई में तैनात पुलिसकर्मियों में से किया गया है.