पटना: बिहार पुलिस ने युवाओं के लिए खुशखबरी दी है. प्रदेश में जल्द 24000 सिपाही, 2000 चालक और 4500 पदों पर दारोगा की बहाली की जाएगी. इसकी जानकारी पुलिस विभाग के आलाकमान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दिया है.
पुलिस विभाग में काम करने के सपने देख रहे युवा तैयारी में जुट जाएं. प्रदेश में भारी संख्या में पुलिस विभाग की नियुक्तियां होने वाली है. विभाग में खाली पड़े रिक्तियां को भरने के लिए बंपर भर्ती होने वाली है. इसमें दारोगा ,सिपाही और चालक की भर्ती की जाएगी.
जल्द प्रक्रिया होगी शुरू
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि विभाग में खाली पदों को भरने के लिए यह वैकेंसी निकाली जा रही है. इसकी प्रक्रिया इस महीना के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी. यह बहाली दो चरणों में की जानी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सभी संसाधन मुहैया करा रही है.