ETV Bharat / state

पुलिस एसोसिएशन ने DGP को लिखा पत्र, पुलिसकर्मियों के लिए 50 लाख के जीवन बीमा की मांग - बिहार पुलिस एसोसिएशन जीवन बीमा

बिहार में कोरोना से कई पुलिसकर्मियों की मौत के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन ने डीजीपी को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों के लिए 50 लाख के जीवन बीमा की मांग की है.

bihar police association
bihar police association
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 10:06 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आम इंसान तो छोड़िए पुलिस वाले भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हजारों फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों की तरह पुलिसकर्मियों को भी 50 लाख रुपए का जीवन बीमा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

जान जोखिम में डालकर कर रहे काम
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा है कि कोरोना वायरस की गंभीर समस्या को देखते हुए संक्रमण के बचाव और इसकी रोकथाम को लेकर बिहार सरकार काफी बेहतर कार्य कर रही है. स्वास्थ्य कर्मी की तरह बिहार के समस्त पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात कर रहे हैं. सड़क पर उतरकर जनता की सुरक्षा, हॉस्पिटल की विधि व्यवस्था इत्यादि अनेक स्थानों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

bihar police association
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने लिखा पत्र

कई पुलिसकर्मी की मौत
पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के दौरान कभी भी जाने अनजाने में कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. कोरोना से कई पुलिसकर्मियों ने जान तक गंवा दी है. पुलिसकर्मियों के परिवार भी काफी चिंतित हैं. बिहार की पुलिस अपने बेहतर कार्य से बिहार की जनता के दिलों को जीत चुकी है. हर तरफ पुलिस के बेहतर कार्य की सराहना हो रही है.

सरकार के पास प्रस्ताव भेजने की मांग
मृत्युंजय सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल 2020 को पुलिस एसोसिएशन की तरफ से डीजीपी बिहार को पुलिसकर्मियों को 50 लाख के जीवन बीमा का लाभ देने के लिए पत्र लिखा गया था. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने सरकार के पास इस प्रस्ताव को भेजने को लेकर कहा था. लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक परिणाम कुछ नहीं निकला है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: NMCH में हर घंटे एक कोविड मरीज की हो रही मौत

मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही इस चुनौती के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पुलिसकर्मी कर रहे हैं. तत्काल 50 लाख के जीवन बीमा का लाभ के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाए. साथ ही पुलिसकर्मियों को इसका लाभ दिलाया जाए.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आम इंसान तो छोड़िए पुलिस वाले भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हजारों फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों की तरह पुलिसकर्मियों को भी 50 लाख रुपए का जीवन बीमा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

जान जोखिम में डालकर कर रहे काम
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा है कि कोरोना वायरस की गंभीर समस्या को देखते हुए संक्रमण के बचाव और इसकी रोकथाम को लेकर बिहार सरकार काफी बेहतर कार्य कर रही है. स्वास्थ्य कर्मी की तरह बिहार के समस्त पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात कर रहे हैं. सड़क पर उतरकर जनता की सुरक्षा, हॉस्पिटल की विधि व्यवस्था इत्यादि अनेक स्थानों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

bihar police association
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने लिखा पत्र

कई पुलिसकर्मी की मौत
पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के दौरान कभी भी जाने अनजाने में कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. कोरोना से कई पुलिसकर्मियों ने जान तक गंवा दी है. पुलिसकर्मियों के परिवार भी काफी चिंतित हैं. बिहार की पुलिस अपने बेहतर कार्य से बिहार की जनता के दिलों को जीत चुकी है. हर तरफ पुलिस के बेहतर कार्य की सराहना हो रही है.

सरकार के पास प्रस्ताव भेजने की मांग
मृत्युंजय सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल 2020 को पुलिस एसोसिएशन की तरफ से डीजीपी बिहार को पुलिसकर्मियों को 50 लाख के जीवन बीमा का लाभ देने के लिए पत्र लिखा गया था. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने सरकार के पास इस प्रस्ताव को भेजने को लेकर कहा था. लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक परिणाम कुछ नहीं निकला है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: NMCH में हर घंटे एक कोविड मरीज की हो रही मौत

मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही इस चुनौती के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पुलिसकर्मी कर रहे हैं. तत्काल 50 लाख के जीवन बीमा का लाभ के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाए. साथ ही पुलिसकर्मियों को इसका लाभ दिलाया जाए.

Last Updated : Apr 28, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.