ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अब तक 1194 लोग गिरफ्तार, 1294 FIR दर्ज - बिहार डीजीपी

सरकार के लाख मना करने के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि करोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की जा रही है.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:47 PM IST

पटना: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. पुलिस मुख्यालय ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 20 अप्रैल तक कुल 1294 एफआईआर दर्ज किये गये हैं, जबकि 1194 लोगों की गिरफ्तारी लॉकडाउन के दौरान हो चुकी है.

पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से 20 अप्रैल तक कुल 1294 एफआईआर दर्ज किये गये हैं. साथ ही मुख्यालय ने बताया कि 31891 वाहनों को जब्त किया गया है. लॉकडाउन के बावजूद जो लोग अपने वाहनों को लेकर सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं, उनसे कुल 7,37,47,806 रुपये का फाइन भी लिया गया है. वहीं, सिर्फ सोमवार को 33 FIR दर्ज किये गये और 42 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

patna
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

बिहार में अब तक कोरोना से 2 मौत
गौरतलब है कि सरकार के लाख मना करने के बावजूद भी आम जनता बेवजह घरों से निकलने से नहीं मान रही है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हो चुकी, इसमें अभी तक 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 46 लोग ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं.

पटना: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. पुलिस मुख्यालय ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 20 अप्रैल तक कुल 1294 एफआईआर दर्ज किये गये हैं, जबकि 1194 लोगों की गिरफ्तारी लॉकडाउन के दौरान हो चुकी है.

पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से 20 अप्रैल तक कुल 1294 एफआईआर दर्ज किये गये हैं. साथ ही मुख्यालय ने बताया कि 31891 वाहनों को जब्त किया गया है. लॉकडाउन के बावजूद जो लोग अपने वाहनों को लेकर सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं, उनसे कुल 7,37,47,806 रुपये का फाइन भी लिया गया है. वहीं, सिर्फ सोमवार को 33 FIR दर्ज किये गये और 42 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

patna
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

बिहार में अब तक कोरोना से 2 मौत
गौरतलब है कि सरकार के लाख मना करने के बावजूद भी आम जनता बेवजह घरों से निकलने से नहीं मान रही है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हो चुकी, इसमें अभी तक 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 46 लोग ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.