ETV Bharat / state

Bihar Budget 2023: 'बिहार का प्रति व्यक्ति आय 15 राज्यों से कम.. बजट से मिलेगी निराशा'- संजय सरावगी - Bihar budget 2023

बिहार बजट को लेकर विपक्षी दलों की ओर प्रतिक्रियाओं का दौरा जारी है. सत्र के दूसरे दिन विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस बजट में युवाओं और किसानों के लिए कुछ खास होगा. उन्होंने कहा कि बिहार का प्रति व्यक्ति आय 15 राज्यों से कम है, ऐसे में नीतीश सरकार को सोचना होगा कि हालात कैसे बेहतर किए जाए.

बीजेपी विधायक संजय सरावगी
बीजेपी विधायक संजय सरावगी
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 11:33 AM IST

बीजेपी विधायक संजय सरावगी

पटना: बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने बिहार बजट (Bihar Budget 2023) से पहले आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रति व्यक्ति आय 15 राज्यों से भी कम है. ऐसे में आप देख लीजिए कि बिहार का विकास किस तरह का हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में भले ही प्रति व्यक्ति लोगों की आय बढ़ी हो लेकिन मिथिलांचल के जिलों शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और सहरसा का हाल देख लीजिए. कहीं भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2023: 'नीतीश-तेजस्वी सरकार के कटोरा मॉडल बजट से कोई उम्मीद नहीं', BJP प्रवक्ता का बड़ा हमला

युवाओं-किसानों को मिलेगी निराशा: संजय सरावगी ने साफ-साफ कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह का बजट बिहार सरकार सदन में पेश करने जा रही है, उससे बिहार के युवाओं किसानों और गरीबों को कहीं से भी कोई भला होने वाला नहीं है बल्कि सरकार कुछ कह ले लेकिन यह बजट पूरी तरह से फ्लॉप रहेगा, क्योंकि बिहार सरकार की आय काफी कम है. जो कुछ केंद्र से मिलेगा उसी पर ही बिहार का विकास किया जाएगा.

"बजट से न तो युवाओं को फायदा होगा और न ही किसानों को लाभ मिलेगा. जहां तक नौकरी का सवाल है तो इससे पहले भी सरकार ने किसी को सरकारी नौकरी नहीं दी है. जब हम लोग सरकार में थे, उसी समय में जो नियुक्तियां निकली थी उसी को दिखाया गया है. सारे वादे जो इनके हैं, वह फेल हैं और हमें लग रहा है कि सरकार सिर्फ ढोंग कर रही है. कहीं से कुछ होने वाला नहीं है"- संजय सरावगी, विधायक, भारतीय जनता पार्टी

विकास की बजाय अपराध बढ़े हैं- संजय: बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार कह रही है कि हम विकास कर रहे हैं, जबकि कहीं से भी बिहार में विकास नहीं दिखता है. अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार के एक मंत्री इसराइल मंसूरी पर हत्या का आरोप लगा है लेकिन अभी तक सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है. निश्चित तौर पर सत्ता के संरक्षण में पूरे राज्य में अपराध हो रहे हैं और सरकार चुप्पी साधे बैठी है.

बीजेपी विधायक संजय सरावगी

पटना: बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने बिहार बजट (Bihar Budget 2023) से पहले आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रति व्यक्ति आय 15 राज्यों से भी कम है. ऐसे में आप देख लीजिए कि बिहार का विकास किस तरह का हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में भले ही प्रति व्यक्ति लोगों की आय बढ़ी हो लेकिन मिथिलांचल के जिलों शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और सहरसा का हाल देख लीजिए. कहीं भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2023: 'नीतीश-तेजस्वी सरकार के कटोरा मॉडल बजट से कोई उम्मीद नहीं', BJP प्रवक्ता का बड़ा हमला

युवाओं-किसानों को मिलेगी निराशा: संजय सरावगी ने साफ-साफ कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह का बजट बिहार सरकार सदन में पेश करने जा रही है, उससे बिहार के युवाओं किसानों और गरीबों को कहीं से भी कोई भला होने वाला नहीं है बल्कि सरकार कुछ कह ले लेकिन यह बजट पूरी तरह से फ्लॉप रहेगा, क्योंकि बिहार सरकार की आय काफी कम है. जो कुछ केंद्र से मिलेगा उसी पर ही बिहार का विकास किया जाएगा.

"बजट से न तो युवाओं को फायदा होगा और न ही किसानों को लाभ मिलेगा. जहां तक नौकरी का सवाल है तो इससे पहले भी सरकार ने किसी को सरकारी नौकरी नहीं दी है. जब हम लोग सरकार में थे, उसी समय में जो नियुक्तियां निकली थी उसी को दिखाया गया है. सारे वादे जो इनके हैं, वह फेल हैं और हमें लग रहा है कि सरकार सिर्फ ढोंग कर रही है. कहीं से कुछ होने वाला नहीं है"- संजय सरावगी, विधायक, भारतीय जनता पार्टी

विकास की बजाय अपराध बढ़े हैं- संजय: बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार कह रही है कि हम विकास कर रहे हैं, जबकि कहीं से भी बिहार में विकास नहीं दिखता है. अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार के एक मंत्री इसराइल मंसूरी पर हत्या का आरोप लगा है लेकिन अभी तक सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है. निश्चित तौर पर सत्ता के संरक्षण में पूरे राज्य में अपराध हो रहे हैं और सरकार चुप्पी साधे बैठी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.