कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा
बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी (RJD) के बीच गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है. आरजेडी ने बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) में दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. जिसके बाद कांग्रेस ने इसे पीठ में छूरा घोपना करार दिया. आरजेडी के फैसले के बाद नाराज कांग्रेस भी अब दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का आज (4 अक्टूबर) ऐलान सकती है. जन अधिकार पार्टी (जाप) लोकतांत्रिक भी आज अपने उम्मीदवारों का घोषणा कर सकती है.
आज अररिया पहुंचेंगे स्वास्थ्य मंत्री
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सोमवार (4 अक्टूबर) को अररिया पहुंचेगे. स्वास्थ्य मंत्री समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में भाग लेंगे. साथ ही स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. जिसके बाद वे शाम में किशनगंज के लिए रवाना हो जाएंगे.
UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा
यूपीएससी के सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आज यानी 4 अक्टूबर को 97 उप केंद्रों पर दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे अपराह्न तक होगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व तक ही केंद्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति रहेगी. किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले यानी प्रथम पाली में 9:20 से दूसरी पाली में 2:20 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति रहेगी. इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा उप केंद्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा खत्म के पहले परीक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ब्रह्मपुत्र मेल रद्द
दुर्गापूजा पूर्व के पहले ब्रह्मपुत्र मेल के दो दिन रद्द हो से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ब्रह्मपुत्र मेल 4 और 5 अक्टूबर को दिल्ली से नहीं चलेगी. वहीं कामाख्या से 6 एवं 7 अक्टूबर को नहीं चलेगी.
स्पाट एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की खाली सीटों पर नामांकन के लिए स्पाट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक स्पाट एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन लिया जाएगा.