नीतीश और आरसीपी के रिश्तों में दरार!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सियासी गलियारे में इस बात का शोर तब और बढ़ गया जब 17 सालों के बाद जदयू (JDU) कोटे से केन्द्र में मंत्री बने आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने बधाई तक नहीं दी और न ही आरसीपी सिंह ने औपचारिक तौर पर नीतीश कुमार का आभार जताया. अब तो पार्टी के कद्दावर नेता और ललन सिंह (Lalan Singh) ने भी दोनों के बीच मतभेद के संकेत दे दिए हैं. इन सभी विवादों पर नजर बनी रहेगी.
उपेंद्र कुशवाहा की बिहार यात्रा
जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को पार्टी में एक बड़ी जिम्मेवारी मिलने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए उन्होंने अभी से प्लेटफॉर्म बनाना शुरू कर दिया है. बिहार में जदयू को फिर से नम्बर वन पार्टी बनाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा ने संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई है. जिसके लिए उन्होंने बगहा के वाल्मीकिनगर से यात्रा (Bihar Yatra From Bagaha) की शुरुवात की है. इस यात्रा के चरण में आज पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचेंगे.
आज विश्व जनसंख्या दिवस
विश्व भर में प्रत्येक साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1989 में यूनाइटेड नेशन की आम सभा से हुई. दरअसल, इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि, दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या (world population day 2021) की ओर अवश्य ध्यान दे और जनसंख्या को कंट्रोल करने में अपना योगदान भी अवश्य करें. ताकि जनता जागरूक हो सकें और जनसंख्या पर कंट्रोल कर सकें. देश में बेहिसाब बढ़ रही आबादी का प्रभाव हम हर दिन महसूस कर रहे हैं. चाहे बात सब को मिलने वाले अनाज की हो या पीने के पानी की, चाहे बात सबको रहने के लिए घर की हो या सबके लिए रोजगार की, हर ओर जगह कम पड़ रही है.
यूपी में नई जनसंख्या नीति
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आज यानी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर नई जनसंख्या नीति लाई जा सकती है. यूपी राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट तैयार किया है. जिसमें दो बच्चे और उससे ज्यादा होने पर नफा-नुकसान तय किए गए हैं.
बिहार में कोरोना
बिहार में शनिवार को कोरोना (Corona in Bihar) संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 236 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना अपडेट पर भी नजर बनी रहेगी.
कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार चिंताजनक
कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए 3 जून को बिहार के सभी नगर निगम और नगर परिषद में टीकाकरण एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी. इसका उद्देश्य सभी शहरों के सभी वार्ड में 100 फीसदी टीकाकरण करना था. इसे लेकर प्रदेश में 121 टीका एक्सप्रेस चलाए गए थे. एक वाहन से 1 दिन में कम से कम 200 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी पटना में टीकाकरण के करीब 40 फीसदी लक्ष्य ही पूरा हो पाया है. कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन पर हमारी नजर बनी रहेगी.
बिहार में बाढ़ का प्रकोप जारी
केंद्रीय जल आयोग (Central Water Comission) के अनुसार गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला बलान, अधवारा नदी, महानंदा, कोसी और परमान नदी का जलस्तर (Water level Of Different Rivers) खतरे के निशान से कई स्थानों पर ऊपर है. ऐसे में बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है. बाढ़ के हालात पर ईटीवी भारत पर की नजर बनी रहेगी.
मौसम विभाग का अलर्ट
राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग (Weather Department) ने शनिवार को अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट पर लगातार नजर बने रहेंगी.
आज भी नहीं होगा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की फिलहाल नई तिथि जारी नहीं की गई है. आज यानी 11 जुलाई को परीक्षा संभावित थी, जिसे राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्थगित कर दिया है. बिहार राज्य नोडल केंद्र मिथिला विश्वविद्यालय ने अब तक तीन बार परीक्षा की तिथि स्थगित की है. बता दें कि कोरोना के कारण आज भी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं हो सकेगा.
नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
आज नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), क्रिएटिव टीचर और फैकल्टी कम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (FCSA) के पदों के लिये योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्ती शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए होगी. इच्छुक उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आज से आवेदन कर सकते है.