मोदी 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज
मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार करने जा रहे हैं. जिन्हें मंत्री बनाया जाना है, उन्हें दिल्ली बुलाया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक, आज शाम 5:30 से 6 बजे के बीच नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.
![मोदी 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12378101_01.jpg)
केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने की चर्चा
कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया के बीच दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. ऐसे में बिहार से जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह यानी राम चंद्र प्रसाद सिंह (Ram Chandra Prasad Singh) भी दिल्ली पहुंचे हैं.
![केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने की चर्चा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12378101_02.jpg)
राहुल गांधी ने बुलाई बैठक
दिल्ली में आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार के बिहार के विधायक, सांसदों, राज्य सभा सदस्यों सहित 36 नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस मीटिंग में बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) में बड़े बदलाव को लेकर चर्चा होगी. हालांकि बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के मुताबिक 'राहुल गांधी की बैठक में क्या एजेंडा होगा ये तय नहीं है.'
![राहुल गांधी ने बुलाई बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12378101_03.jpg)
आज से अनलॉक-4 लागू
बिहार में आज से अनलॉक-4 (Bihar Unlock-4) प्रभावी हो गया. जो 6 अगस्त तक जारी रहेगा. नीतीश सरकार ने अनलॉक-6 (Unlock-3) की तुलना में इसमें ज्यादा रियायतें दी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनलॉक 4 पर फैसला लिया गया. इससे पहले शनिवार को मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने सभी डीएम से फीडबैक लिया था. उसी के आधार पर मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और आला अधिकारियों से बातचीत के बाद 6 अगस्त तक अनलॉक 4 लागू करने का फैसला लिया है.
![आज से अनलॉक-4 लागू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12378101_04.jpg)
अनलॉक-4 में मिली छूट
अनलॉक-4 में मिली छुट में आज से सभी प्रकार के कॉलेज तकनीकी शिक्षण संस्थान और 11वीं एवं 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे. उपरोक्त संस्थानों को छोड़ सभी स्कूल, कोचिंग ट्रेनिंग एवं अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालय समान्य उपस्थिति के साथ शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे. सरकारी कार्यालयों में टीका ले चुके आगंतुकों का प्रवेश अनुमान्य होगा. साथ ही आज से कला संस्कृति विभाग अंतर्गत बिहार के सभी संग्रहालयों को खोला जाएगा.
![अनलॉक-4 में मिली छूट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12378101_05.jpg)
सीएम का आज भी हवाई सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (Flood Affected Areas) का एरियल सर्वे कर रहे है. आज सीएम मिथिलांचल का हवाई निरीक्षण करेंगे.
![सीएम का आज भी हवाई सर्वेक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12378101_06.jpg)
कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का मिजाज?
बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) अभी भी सक्रिय है. राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. कहीं-कहीं से वज्रपात की खबरें आ रही हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बिहार के कुछ भागों में बारिश और वज्रपात (Thunderclap) की संभावना जतायी है. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है.
![कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का मिजाज?](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12378101_07.jpg)
प्रदेश में बाढ़ के हालात पर नजर
बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, चंपारण समेत कई जिलों में बाढ़ (Flood) जैसी स्थिति बनी हुई है. कोसी और गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते कई गांवों में पानी भर गया है. सूबे के सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात पर हमारी नजर बनी रहेगी.
![प्रदेश में बाढ़ के हालात पर नजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12378101_08.jpg)