ETV Bharat / state

नगर परिषद मसौढ़ी में महादलित की बेटी बनी चेयरमैन, मसौढ़ी बाजार में जश्न का माहौल

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 (Bihar Municipal Election 2022) के नतीजे घोषित हो गए है. नगर परिषद मसौढ़ी में मुख्य पार्षद के पद पर पिंकी देवी और उप मुख्य पार्षद के पद पर चंद्रकांत कुमार विजय घोषित कर दिए गए हैं. पूरे मसौढ़ी बाजार में जश्न का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर...

नगर परिषद मसौढ़ी में महादलित की बेटी बनी चेयरमैन
नगर परिषद मसौढ़ी में महादलित की बेटी बनी चेयरमैन
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:18 PM IST

सर्टिफिकेट देते निर्वाची पदाधिकारी

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी से पहले चरण का नगर निकाय चुनाव का परिणाम (Bihar Nagar Naikay 1st Phase Result 2022) सामने आ चुका है. नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड के हुए चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है नगर की सरकार बन चुकी है. नगर परिषद मसौढ़ी में मुख्य पार्षद के पद पर पिंकी देवी और उप मुख्यपार्षद के पद पर चंद्रकांत कुमार विजय घोषित कर दिए गए हैं. जहां जीते हुए सभी नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र एसडीएम ने दिया और उन्हें बधाई दी हैं. वहीं पूरे मसौढ़ी बाजार में जश्न का माहौल है.

ये भी पढ़ें- चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद बने पवन सर्राफ, बोले- 'सभी के साथ मिलकर करेंगे इलाके का विकास'



नगर परिषद मसौढ़ी में जीते हुए प्रत्याशी

  • वार्ड नं 1- सबुजा देवी
  • वार्ड नंबर 2 में नीलू कुमारी
  • वार्ड नंबर 3 में कौशल देवी
  • वार्ड नंबर 4 में आशा कुमारी
  • वार्ड नंबर 5 में उर्वशी कुमारी
  • वार्ड नंबर छह में कृपाल राम
  • वार्ड नंबर 7 में चंचला कुमारी
  • वार्ड नंबर 8 में अंजली कुमारी
  • वार्ड नंबर 9 में मधुपाल
  • वार्ड नंबर 10 में खुशबू कुमारी
  • वार्ड नंबर 11 में शंभू कुमार
  • वार्ड नंबर 12 में नीलम देवी
  • वार्ड नंबर 13 में चिंता देवी
  • वार्ड नंबर 14 में कुमारी प्रीति लता
  • वार्ड नंबर 15 में रंजीत कुमार
  • वार्ड नंबर 16 में शोभा देवी
  • वार्ड नंबर 17 में राकेश कुमार
  • वार्ड नंबर 18 में रिंकू कुमार
  • वार्ड नंबर 19 में रिंकी कुमारी
  • वार्ड नंबर 20 में एकराम हसनैन
  • वार्ड नंबर 21 में देव कुमार
  • वार्ड नंबर 22 में रेणु कुमारी
  • वार्ड नंबर 24 में उज्जवल कुमार
  • वार्ड नंबर 25 में आनंद शेखर
  • वार्ड नंबर 26 में मिसाइल देवी
  • वार्ड नंबर 27 में उषा देवी
  • वार्ड नंबर 28 में रूबी देवी
  • वार्ड नंबर 29 में पिंकी देवी
  • वार्ड नंबर 30 में नुर फातमा
  • वार्ड नंबर 31 में कमला देवी
  • वार्ड नंबर 32 में ज्योति कुमारी
  • वार्ड नंबर 33 में रेणु देवी
  • वार्ड नंबर 34 में वीरेंद्र कुमार

सर्टिफिकेट देते निर्वाची पदाधिकारी

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी से पहले चरण का नगर निकाय चुनाव का परिणाम (Bihar Nagar Naikay 1st Phase Result 2022) सामने आ चुका है. नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड के हुए चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है नगर की सरकार बन चुकी है. नगर परिषद मसौढ़ी में मुख्य पार्षद के पद पर पिंकी देवी और उप मुख्यपार्षद के पद पर चंद्रकांत कुमार विजय घोषित कर दिए गए हैं. जहां जीते हुए सभी नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र एसडीएम ने दिया और उन्हें बधाई दी हैं. वहीं पूरे मसौढ़ी बाजार में जश्न का माहौल है.

ये भी पढ़ें- चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद बने पवन सर्राफ, बोले- 'सभी के साथ मिलकर करेंगे इलाके का विकास'



नगर परिषद मसौढ़ी में जीते हुए प्रत्याशी

  • वार्ड नं 1- सबुजा देवी
  • वार्ड नंबर 2 में नीलू कुमारी
  • वार्ड नंबर 3 में कौशल देवी
  • वार्ड नंबर 4 में आशा कुमारी
  • वार्ड नंबर 5 में उर्वशी कुमारी
  • वार्ड नंबर छह में कृपाल राम
  • वार्ड नंबर 7 में चंचला कुमारी
  • वार्ड नंबर 8 में अंजली कुमारी
  • वार्ड नंबर 9 में मधुपाल
  • वार्ड नंबर 10 में खुशबू कुमारी
  • वार्ड नंबर 11 में शंभू कुमार
  • वार्ड नंबर 12 में नीलम देवी
  • वार्ड नंबर 13 में चिंता देवी
  • वार्ड नंबर 14 में कुमारी प्रीति लता
  • वार्ड नंबर 15 में रंजीत कुमार
  • वार्ड नंबर 16 में शोभा देवी
  • वार्ड नंबर 17 में राकेश कुमार
  • वार्ड नंबर 18 में रिंकू कुमार
  • वार्ड नंबर 19 में रिंकी कुमारी
  • वार्ड नंबर 20 में एकराम हसनैन
  • वार्ड नंबर 21 में देव कुमार
  • वार्ड नंबर 22 में रेणु कुमारी
  • वार्ड नंबर 24 में उज्जवल कुमार
  • वार्ड नंबर 25 में आनंद शेखर
  • वार्ड नंबर 26 में मिसाइल देवी
  • वार्ड नंबर 27 में उषा देवी
  • वार्ड नंबर 28 में रूबी देवी
  • वार्ड नंबर 29 में पिंकी देवी
  • वार्ड नंबर 30 में नुर फातमा
  • वार्ड नंबर 31 में कमला देवी
  • वार्ड नंबर 32 में ज्योति कुमारी
  • वार्ड नंबर 33 में रेणु देवी
  • वार्ड नंबर 34 में वीरेंद्र कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.