पटना: लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर तेज प्रताप यादव रील्स बनाकर चर्चा में (Tej Pratap Yadav Instagram Reels) आ गए हैं. तेज प्रताप ने एक वीडियो है. वीडियो में तेज प्रताप यादव कच्ची सड़क पर साइकिल चला रहे (Bihar Minister Tej Pratap Yadav on Bicycle) हैं.
ये भी पढ़ें - सम्राट.. साहब का हंसकर स्वागत करो.. और वो मंत्री तेज प्रताप को देखकर मुंह फेर लिया
तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रील्स शेयर किया है. साइकिल के पीछे उन्होंने एक ग्रामीण को भी बैठाया है. देखने से ऐसा लग रहा है कि वह खेत में काम कर वापस अपने घर लौट रहा था. तेज प्रताप यादव साइकिल तेजी से चला रहे हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तेज प्रताप के अजब गजब शौक : तेज प्रताप को घुड़सवारी करना पसंद है. इसके अलावा वह बांसुरी भी बहुत अच्छी बजा लेते हैं. बांसुरी बजाते हुए तेज प्रताप के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. कृष्ण भक्ति में हमेशा डूबे रहने वाले तेज प्रताप को संगीत सुनना और क्रिकेट खेलना भी पसंद है. एक इंटरव्यू में तेज प्रताप ने बताया था कि उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्में पसंद हैं. वह खाने में चाप, रोहू और कतला मछली खाना पसंद करते हैं.