पटनाः प्रदेश में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब से थोड़ी देर पहले शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिज्लट को देखा जा सकता है. इसके बाद छात्र रोल नंबर और रोल कोड डालकर अपना रिजल्ट यहां चेक कर सकते हैं. इसके अलावा ये परिणाम बिहार बोर्ड सोशल मीडिया पेज, ट्वीटर, फेसबुक आदि प्लेटफार्म पर भी जारी हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar 10th Result 2023:आज जारी होगा मैट्रिक का परिणाम, घड़ी पर टिकी परीक्षार्थियों की नजर
पांच साल से 31 मार्च को ही निकल रहा रिजल्ट: आपको बता दें कि पिछले पांच साल से बिहार बोर्ड बीएसईबी कक्षा 10 के नतीजे 31 मार्च को ही जारी किए जा रहे हैं और इस साल भी 31 मार्च को परिणाम की घोषणा होने जा रही है. 31 मार्च से पहले कई दिनों से परिणाम आने के कयास लगाए जा रहे थे. 29 मार्च को मीडिया में रिजल्ट आने की बात कही गई. लेकिन 29 मार्च को ऐसा नहीं हुआ. तब गुरुवार को खुद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने 31 तारीख को रिजल्ट घोषित करने की बात कही और अब छात्र-छात्राएं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आज ही जारी की जाएगी टॉपर्स की लिस्ट: बिहार मैट्रिक परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर संयुक्त रूप से घोषित करेंगे. टॉपर्स की लिस्ट भी आज ही जारी की जाएगी. वैसे चर्चा है कि टॉपर्स का वेरिफिकेशन पहले ही हो चुका है. परीक्षार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस परीक्षा में प्रदेश भर से करीब 1637414 लाख बच्चे शामिल हुए थे. जिनमें 806201 छात्र और 831213 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक हुई थी और अब तकरीबन एक महीने बाद मार्च में परीक्षा के नतीजे आ रहे हैं.