ETV Bharat / state

बिहार : कोरोना के बीच मौलवी और फोकानिया EXAM आज से, शामिल होंगे 2 लाख 10 हजार 163 छात्र

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:00 AM IST

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इस परीक्षा में कुल 2 लाख 10 हजार 163 छात्र शामिल होंगे. कोरोना को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड
बिहार राज्य मदरसा बोर्ड

पटना : कोरोना काल के बीच बिहार में जहां चुनाव हुए, तो वहीं अब स्कूलों को खोल दिया गया है. ऐसे में बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने भी एहतियात के साथ फैसला लेते हुए मौलवी (12वीं) और फोकानिया (10वीं) परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की थी. आज छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहारभर में आज से 16 जनवरी तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी मुताबिक परीक्षा में 2 लाख 10 हजार 163 छात्र शामिल होंगे.

बिहार में फोकानिया और मौलवी की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजकर 45 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली 1 बजकर 45 मिनट से शाम 5 पांच बजे तक होगी. 11 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक फोकानिया और मौलवी दोनों की ही परीक्षा छात्र देंगे. छात्रों को 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा.

  • फोकनिया के लिए 68 हजार 850 छात्र देंगे परीक्षा.
  • मौलवी की परीक्षा में शामिल होंगे 33 हजार 129 छात्र.

खरमास के बाद टूट जाएगी RJD, बचा सकते हैं तो बचा लें: भूपेंद्र यादव

23 जनवरी से वस्तानिया (8वीं) की परीक्षा

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की वस्तानिया (8वीं) की परीक्षा 23 से शुरू होगी. ये परीक्षा 28 जनवरी तक चलेगी. वस्तानिया की परीक्षा में 1 लाख 8 हजार 184 छात्र शामिल होंगे.

कोरोना को लेकर खास इंतजाम
बोर्ड अध्यक्ष कंयूम अंसारी ने बताया कि कोरोना के चलते परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इस बार उपस्थिति पत्रक के अलावा उत्तर पुस्तिका पर भी हस्ताक्षर लिया जाएगा. कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराए जाने के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर तापमान की जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को एंट्री मिलेगी. मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइज लेकर केंद्र पर जाना अनिवार्य है. परीक्षा के लिए पहले से ही संबंधित मदरसों में प्रवेश पत्र भेजे जा चुके हैं.

पटना : कोरोना काल के बीच बिहार में जहां चुनाव हुए, तो वहीं अब स्कूलों को खोल दिया गया है. ऐसे में बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने भी एहतियात के साथ फैसला लेते हुए मौलवी (12वीं) और फोकानिया (10वीं) परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की थी. आज छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहारभर में आज से 16 जनवरी तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी मुताबिक परीक्षा में 2 लाख 10 हजार 163 छात्र शामिल होंगे.

बिहार में फोकानिया और मौलवी की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजकर 45 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली 1 बजकर 45 मिनट से शाम 5 पांच बजे तक होगी. 11 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक फोकानिया और मौलवी दोनों की ही परीक्षा छात्र देंगे. छात्रों को 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा.

  • फोकनिया के लिए 68 हजार 850 छात्र देंगे परीक्षा.
  • मौलवी की परीक्षा में शामिल होंगे 33 हजार 129 छात्र.

खरमास के बाद टूट जाएगी RJD, बचा सकते हैं तो बचा लें: भूपेंद्र यादव

23 जनवरी से वस्तानिया (8वीं) की परीक्षा

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की वस्तानिया (8वीं) की परीक्षा 23 से शुरू होगी. ये परीक्षा 28 जनवरी तक चलेगी. वस्तानिया की परीक्षा में 1 लाख 8 हजार 184 छात्र शामिल होंगे.

कोरोना को लेकर खास इंतजाम
बोर्ड अध्यक्ष कंयूम अंसारी ने बताया कि कोरोना के चलते परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इस बार उपस्थिति पत्रक के अलावा उत्तर पुस्तिका पर भी हस्ताक्षर लिया जाएगा. कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराए जाने के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर तापमान की जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को एंट्री मिलेगी. मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइज लेकर केंद्र पर जाना अनिवार्य है. परीक्षा के लिए पहले से ही संबंधित मदरसों में प्रवेश पत्र भेजे जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.