पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 8 सीटों पर गुरुवार वोटिंग हुई. मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिला. साथ ही कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए सावधानी बरती गई. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद का ये चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. इसमें की गई तैयारियों से विधानसभा चुनाव की तैयारियों का अनुमान लगाया जा सकेगा.
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच गाइडलाइंस का सख्ती से पालन
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच इस चुनाव को कराना प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं. नोडल अधिकारी मतदान केंद्र पर मौजूद रहे. मतदाता केंद्रों में मतदान करने पहुंच तो उनका टेम्परेचर स्कैनर से तापमान मापा गया. उसके बाद हाथों को सैनिटाइज किया गया.
मतदाता बूथ में किये गये इंतजामों से संतुष्ट
मतदान केंद्रों पर की गई तैयारियों से ज्यादातर मतदाता संतुष्ट दिखे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आयोग की तरफ से किये गये. 24 घंटे भवन की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है.