पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि कोहरे का असर काफी अधिक देखने को मिल रहा है. साथ ही तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.
बुधवार को राज्य के अधिकांश जिलों में घने कोहरे छाए रहे. राजधानी पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया में कोहरे का असर काफी अधिक दिखा. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान भी मौसम शुष्क बना रहेगा.
यह भी पढ़ें - 72 घंटे तक बना रहेगा ठंड का प्रकोप, 7 डिग्री तक लुढकेगा पारा
पूर्वी बांग्लादेश में चक्रवाती परिसंचरण
वहीं, 22 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर नए सिरे से पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ने की संभावना है. जिसके प्रभाव से पूर्वी बांग्लादेश में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बिहार में रात के तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही आने वाले 2 दिनों के दौरान कई स्थानों पर कोहरे का भी असर दिखने की संभावना है.