पटना/पलामू: पुलिस ने जदयू के प्रदेश महासचिव विजय सिंह पटेल को स्प्रिट तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. पलामू पुलिस रविवार को उन्हें बिहार पुलिस को सौंपने वाली है. इनके खिलाफ शराब तस्करी के छह मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें: पलामू से बिहार के 4 तस्कर गिरफ्तार, 10 हजार लीटर अवैध स्प्रिट बरामद
टॉप शराब माफिया है विजय सिंह पटेल
जानकारों के मुताबिक विजय सिंह पटेल की गिनती बिहार के टॉप शराब माफियाओं में होती है. पटेल को पलामू में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विजय सिंह पटेल बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाले हैं. मुजफ्फरपुर पुलिस उन्हें अपने कब्जे में लेने के लिए पलामू रवाना हो गई है.
10 हजार लीटर स्प्रिट, 9.30 लाख रुपये जब्त
पलामू पुलिस ने शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में छापेमारी कर 10 हजार लीटर स्प्रिट और 9.30 लाख रुपये के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्करों में दो बिहार के मुजफ्फरपुर, एक गया से जबकि एक भागलपुर का रहने वाला है. विजय सिंह पटेल का बेटा भी गिरफ्तार हुआ है.
पुलिस जांच में जुटी
पलामू के एसडीपीओ विजय शंकर ने बताया कि विजय सिंह पटेल को बिहार पुलिस को रविवार को सौंप दिया जाएगा. पटेल के बारे में और और अहम जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.