पटना : बिहार में जेडीयू की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मालती कुशवाहा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले इसे बड़ा झटका माना जा रहा है. मालती कुशवाहा का आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं की बातों को सुनते नहीं हैं. उनसे जब भी मिलने की कोशिश की जाती है मिलने नहीं दिया जाता है. ना ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात हो पाती है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव', चिराग की दावेदारी पर भड़के पारस.. कहा- मैं NDA का विश्वासी सहयोगी
मालती कुशवाहा ने दिया जेडीयू से इस्तीफा : बता दें कि मालती कुशवाहा उपेन्द्र कुशवाहा के साथ उनकी पुरानी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में थीं. जब पार्टी का जेडीयू में विलय किया तब वह जेडीयू में आ गईं. बतौर मालती कुशवाहा उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं सुनते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिक्षकों पर लाठियां चलाई गई निश्चित तौर पर इससे हम काफी मर्माहत हैं.
''शिक्षक अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरते हैं, उन पर लाठियां चलाई जाती हैं. बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हैं. यहां तक की कार्यकर्ता भी अगर अपनी बात उनके समक्ष रखते हैं, तो उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं. उससे काफी मन दुखी हुआ है. अब यही सोचकर हमने जनता दल यूनाइटेड पार्टी से इस्तीफा दिया है. हमने प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है.'' - मालती कुशवाहा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, जेडीयू
'नीतीश कुमार जंगराज वाले नेताओं के साथ' : मालती कुशवाहा ने साफ-साफ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जंगल राज वाले नेताओं के साथ होकर राज चला रहे हैं. यही कारण है कि बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते चला जा रहा है. हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि जब से वह राजद के साथ गए, उसके बाद बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. जंगल राज जैसे हालत बिहार का हो गया है.
'बिहार में जंगलराज' : बेगूसराय में जो घटना हुई है उसको देखिए, मुजफ्फरपुर में किस तरह से हत्या हुई है. सब घटनाओं को अगर देखिए तो साफ लगता है कि बिहार में जंगल राज आ गया है. जो पार्टी जंगलराज वाले का साथ दे रही है उसके साथ रहना उचित नहीं लग रहा है. जब उनसे पूछा गया कि किस पार्टी की तरफ आप रुख करेंगी तो उसका जवाब नहीं दिया. कहा जल्द निर्णय लेंगे, लेकिन सूत्रों से मिल रहे जानकारी के अनुसार बहुत जल्द मालती कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाली हैं.