ETV Bharat / state

पटना में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 का शुभारंभ, देशभर से निवेशकों का जमावड़ा - बिहार में निवेश के लिए उद्योगपति इच्छुक

बिहार में सरकार बदलने के बाद पहली बार बिहार इंवेस्टर्स मीट (Bihar Investors Meet) का आयोजन हो रहा है. उद्योग मंत्री ने कहा है कि राज्य में उद्योग लगाने वाले जो भी चाहे वो राज्य से बाहर के उद्योगपति हो या अपने राज्य के हो, वे यहां बेफिक्र होकर आएं. सरकार तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

Bihar Investors Meet 2022 organized in Patna
Bihar Investors Meet 2022 organized in Patna
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:54 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 4:03 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 (Bihar Investors Meet 2022) का आयोजन किया जा रहा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसका उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Industries Minister Sameer Kumar Mahaseth) भी मौजूद हैं. उद्योग विभाग की ओर से हो रहे इस आयोजन में बिहार के साथ दूसरे राज्यों के भी उद्योगपति शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: '2006 से अब तक राज्य में उद्योग लगाने में फेल रही सरकार'

बिहार में निवेश के लिए उद्योगपति इच्छुक: एनडीए सरकार में उद्योग मंत्री के रूप में शाहनवाज हुसैन हैदराबाद ने भी इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था. दिल्ली में भी इन्वेस्टर मीट किया था और कई राज्यों में इसे करने की तैयारी थी. दिल्ली इन्वेस्टर्स मीट में 170 से अधिक उद्योग जगत के दिग्गजों ने भाग लिया था. दिल्ली में मई महीने में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में अडानी, आइटीसी और लूलू ग्रुप समेत कई बड़ी कंपनियों ने भारत में निवेश का ऐलान भी किया था.

आज से बिहार वेस्टर्स मीट का आयोजन: अब पटना में इन्वेस्टर्स मीट हो रहा है. हालांकि अब महागठबंधन की सरकार बन चुकी है और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ इसका आयोजन करवा रहे हैं. उद्योग विभाग की ओर से हो रहे इस आयोजन में बिहार के साथ दूसरे राज्यों के भी उद्योगपति शामिल होंगे. सरकार की ओर से उद्योगपतियों को लुभाने के लिए लगातार कोशिश हो रही है. बिहार में उद्योग के क्षेत्र में निवेश के लिए सरकार की ओर से जो पहल की गई है, उसके बारे में उद्योगपतियों को जानकारी दी जाएगी और उन्हें उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर, 20 लाख नौकरी और रोजगार पर बड़ा फैसला


पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 (Bihar Investors Meet 2022) का आयोजन किया जा रहा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसका उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Industries Minister Sameer Kumar Mahaseth) भी मौजूद हैं. उद्योग विभाग की ओर से हो रहे इस आयोजन में बिहार के साथ दूसरे राज्यों के भी उद्योगपति शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: '2006 से अब तक राज्य में उद्योग लगाने में फेल रही सरकार'

बिहार में निवेश के लिए उद्योगपति इच्छुक: एनडीए सरकार में उद्योग मंत्री के रूप में शाहनवाज हुसैन हैदराबाद ने भी इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था. दिल्ली में भी इन्वेस्टर मीट किया था और कई राज्यों में इसे करने की तैयारी थी. दिल्ली इन्वेस्टर्स मीट में 170 से अधिक उद्योग जगत के दिग्गजों ने भाग लिया था. दिल्ली में मई महीने में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में अडानी, आइटीसी और लूलू ग्रुप समेत कई बड़ी कंपनियों ने भारत में निवेश का ऐलान भी किया था.

आज से बिहार वेस्टर्स मीट का आयोजन: अब पटना में इन्वेस्टर्स मीट हो रहा है. हालांकि अब महागठबंधन की सरकार बन चुकी है और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ इसका आयोजन करवा रहे हैं. उद्योग विभाग की ओर से हो रहे इस आयोजन में बिहार के साथ दूसरे राज्यों के भी उद्योगपति शामिल होंगे. सरकार की ओर से उद्योगपतियों को लुभाने के लिए लगातार कोशिश हो रही है. बिहार में उद्योग के क्षेत्र में निवेश के लिए सरकार की ओर से जो पहल की गई है, उसके बारे में उद्योगपतियों को जानकारी दी जाएगी और उन्हें उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर, 20 लाख नौकरी और रोजगार पर बड़ा फैसला


Last Updated : Sep 29, 2022, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.