पटनाः बिहार की परीक्षाओं में पेपर लीक आम सी बात हो गई है और कई बार ऐसा होता है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होने लगता है. इस बार भी बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही मैथ्स की परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले कई व्हाट्सएप ग्रुप में क्वेश्चन पेपर वायरल होने लगे. नालंदा, जमुई, मुंगेर, मोतिहारी और बक्सर में पेपर लीक होने की सूचना मिली है. हालांकि अधिकारी कह रहे हैं कि क्वेश्चन के वायरल होने की खबर महज एक अफवाह है.
ये भी पढ़ेंः BSSC Paper Leak: आर-पार के मूड में अभ्यर्थी, तीनों परीक्षा रद्द करने की मांग पर घेरेंगे आयोग कार्यालय
पेपर लीक की खबर को अधिकारी मान रहे अफवाहः नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि जिले से ऐसी कोई सूचना नहीं है. वायरल हो रहे प्रश्न पत्र के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि किसी सेंटर पर अभी प्रश्नपत्र को नहीं खोला गया. जो भी लोग प्रश्नपत्र को वायरल कर रहे हैं. उन्हें अफवाह फैलाने के आरोप में चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नालंदा जिले में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं. जिनमें 32 बिहार शरीफ़ 4 राजगीर और 5 हिलसा में है. इसमें कुल 47295 छात्र शामिल होंगे जिनमें 25939 छात्र और 21356 छात्रा हैं.
"प्रश्न पत्र वायरल के बारे में कोई सूचना नहीं है, किसी सेंटर पर अभी प्रश्नपत्र को नहीं खोला गया. जो भी लोग प्रश्नपत्र को वायरल कर रहे हैं. उन्हें अफवाह फैलाने के आरोप में चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वीक्षकों को भी समझा दिया गया है. कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी"- केशव प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी
परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिलः आपको बता दें पूरे प्रदेश भर के छात्रों के व्हाट्सएप नंबर पर वायरल क्वेश्चन पेपर फ्लोट हो रहे हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 13,00000 से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं और इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही पहली पाली में गणित का पेपर लीक हुआ है. ये बात सही है या नहीं यह परीक्षा खत्म होने के बाद ही प्रश्न पत्र के मिलान करने के बाद पता चल पाएगा.