ETV Bharat / state

'जुर्माने के तौर पर कभी मुर्गा कभी महंगा चावल कभी शीशा का कटोरा मंगवाती थीं DIG मैडम', Anusuiya Ransingh Sahu पर प्रताड़ना का आरोप - DIG Anusuiya Ransingh Sahu transferred

एक तरफ बिहार होमगार्ड की डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू का तबादला कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ लगातार नए आरोप लग रहे हैं. उनके आवास पर काम करने वाले होमगार्ड जवान ने उन पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. कुक के तौर पर काम करने वाले एक सिपाही ने कहा कि मैडम गाली-गलौज भी करती थीं.

अनुसुइया रणसिंह साहू पर प्रताड़ना का आरोप
अनुसुइया रणसिंह साहू पर प्रताड़ना का आरोप
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 10:59 PM IST

अनुसुइया रणसिंह साहू पर प्रताड़ना का आरोप

पटना: बिहार गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा की डीजी शोभा अहोतकर से पंगा लेने वालीं होमगार्ड डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू खुद विवादों में घिर गईं हैं. उप निदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर अनुसुइया का तबादला होने के साथ ही उनकी कारस्तानी भी सामने आने लगी है. न केवल उन पर होमगार्ड जवानों को प्रताड़ित करने और गलती होने पर जुर्माने के तौर पर बाजार से कीमती सामान मंगवाने का आरोप लगा है, बल्कि उनके कुत्ते के काटने और अपनी तरफ से इलाज नहीं करवाने का भी गंभीर आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें: DG Shobha Ahotkar से विवाद के बाद हटाई गईं DIG अनुसुइया रणसिंह साहू, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

अनुसुइया रणसिंह साहू पर प्रताड़ना का आरोप: होमगार्ड की डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू के आवास पर तैनात सिपाही सूर्यदेव कुमार ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मैडम उनके घर का खाना बनवाती थीं. जब वह उनसे पूछते थे कि मैडम खाने में क्या बनाना है तो कहती थीं कि मुझे नहीं पता. वहीं जब अपने हिसाब से खाना बना देते थे तो मैडम भड़क जाती थीं. गाली-गलौज करती थीं और बहुत प्रताड़ित करती थीं.

'जुर्माने के तौर पर सामान खरीदकर देना पड़ता था': सिपाही सूर्यदेव कुमार का आरोप है कि जब भी खाना अच्छा नहीं बनता था या फिर कुछ गड़बड़ हो जाता था, जुर्माना भरना पड़ता था. साफ-सफाई में कोई सामान टूट जाता था तो अपने पैसे से बाजार से खरीदकर देना पड़ता था. कभी मुर्गा तो कभी चावल तो कभी शीशा का कटोरा मंगवाया जाता था. मैडम अपने घर में काम करने वाले सिपाही को बहुत प्रताड़ित करती थीं.

"डीआईजी अनुसुइया रणसिंह मैडम के आवास पर हम खाना बनाते थे. किस तरह का खाना वो खाती हैं, हमलोगों को नहीं पता था. उनसे पूछने पर कहती थीं कि हमको नहीं पता. खाना बनाने के बाद उनको पसंद नहीं आता था. खराब बनने पर बाजार से सामान लाकर मंगवाती थी. हमको गाली-गलौज करती थीं. प्रताड़ित करती थीं. सामान का जुर्माना भरवाती थीं"- सूर्यदेव कुमार, सिपाही

'कुत्ते ने काटा लेकिन खुद से इलाज करवाया': वहीं, एक बार वहां तैनात होमगार्ड जवान मुनेश्वर को अनुसूईया रणसिंह साहू के कुत्ते ने काट लिया लेकिन मैडम ने उसका इलाज खुद से नहीं करवाया, बल्कि कहा कि जाकर सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवा लो.

"एक बार अनुसुइया मैडम के कुत्ते ने मुझे काट लिया था. मैम बोलीं कि सरकारी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा लो. हम अपने से वहां गए और इलाज करवाए. फिर हम ठीक हो गए. हालांकि बाद में तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वहां से हम चले गए"- मुनेश्वर, होमगार्ड जवान

अनुसुइया रणसिंह साहू पर प्रताड़ना का आरोप

पटना: बिहार गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा की डीजी शोभा अहोतकर से पंगा लेने वालीं होमगार्ड डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू खुद विवादों में घिर गईं हैं. उप निदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर अनुसुइया का तबादला होने के साथ ही उनकी कारस्तानी भी सामने आने लगी है. न केवल उन पर होमगार्ड जवानों को प्रताड़ित करने और गलती होने पर जुर्माने के तौर पर बाजार से कीमती सामान मंगवाने का आरोप लगा है, बल्कि उनके कुत्ते के काटने और अपनी तरफ से इलाज नहीं करवाने का भी गंभीर आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें: DG Shobha Ahotkar से विवाद के बाद हटाई गईं DIG अनुसुइया रणसिंह साहू, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

अनुसुइया रणसिंह साहू पर प्रताड़ना का आरोप: होमगार्ड की डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू के आवास पर तैनात सिपाही सूर्यदेव कुमार ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मैडम उनके घर का खाना बनवाती थीं. जब वह उनसे पूछते थे कि मैडम खाने में क्या बनाना है तो कहती थीं कि मुझे नहीं पता. वहीं जब अपने हिसाब से खाना बना देते थे तो मैडम भड़क जाती थीं. गाली-गलौज करती थीं और बहुत प्रताड़ित करती थीं.

'जुर्माने के तौर पर सामान खरीदकर देना पड़ता था': सिपाही सूर्यदेव कुमार का आरोप है कि जब भी खाना अच्छा नहीं बनता था या फिर कुछ गड़बड़ हो जाता था, जुर्माना भरना पड़ता था. साफ-सफाई में कोई सामान टूट जाता था तो अपने पैसे से बाजार से खरीदकर देना पड़ता था. कभी मुर्गा तो कभी चावल तो कभी शीशा का कटोरा मंगवाया जाता था. मैडम अपने घर में काम करने वाले सिपाही को बहुत प्रताड़ित करती थीं.

"डीआईजी अनुसुइया रणसिंह मैडम के आवास पर हम खाना बनाते थे. किस तरह का खाना वो खाती हैं, हमलोगों को नहीं पता था. उनसे पूछने पर कहती थीं कि हमको नहीं पता. खाना बनाने के बाद उनको पसंद नहीं आता था. खराब बनने पर बाजार से सामान लाकर मंगवाती थी. हमको गाली-गलौज करती थीं. प्रताड़ित करती थीं. सामान का जुर्माना भरवाती थीं"- सूर्यदेव कुमार, सिपाही

'कुत्ते ने काटा लेकिन खुद से इलाज करवाया': वहीं, एक बार वहां तैनात होमगार्ड जवान मुनेश्वर को अनुसूईया रणसिंह साहू के कुत्ते ने काट लिया लेकिन मैडम ने उसका इलाज खुद से नहीं करवाया, बल्कि कहा कि जाकर सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवा लो.

"एक बार अनुसुइया मैडम के कुत्ते ने मुझे काट लिया था. मैम बोलीं कि सरकारी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा लो. हम अपने से वहां गए और इलाज करवाए. फिर हम ठीक हो गए. हालांकि बाद में तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वहां से हम चले गए"- मुनेश्वर, होमगार्ड जवान

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.