ETV Bharat / state

राज्यपाल फागू चौहान करेंगे डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन, 24 से 27 फरवरी तक चलेगा महोत्सव

गुरुवार को राज्यपाल फागू चौहान डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे (Phagu Chauhan Will Inaugurate Postage Stamp Exhibition). बिहार डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अदनान अहमद ने बताया कि 24 से 27 फरवरी तक यह आयोजन चलेगा.

फागू चौहान डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
फागू चौहान डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 7:36 PM IST

पटना: राजधानी पटना में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी (State Level Postage Stamp Exhibition in Patna) का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan) गुरुवार को करेंगे. इससे पहले यह आयोजन साल 2012 में किया गया था. इसमें पटना सहित सुदूर जिलों के बहुसंख्यक डाक टिकट संग्रहक भी हिस्सा ले रहें हैं. इन डाक टिकट संग्रहकों का डाक संग्रह भी इस प्रदर्शनी का अहम हिस्सा बनेंगे. बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिजिपेक्स-2022 का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: डाक विभाग ने चार इत्र की खुशबू वाला टिकट किया जारी, कीमत 25 रुपये

पटना जीपीओ प्रांगण में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी को ऑनलाइन/वर्चुअल तरीके से दिनांक 24 फरवरी से 27 फरवरी तक आम जन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. इसका अवलोकन देश के समस्त छात्र-छात्राएं कर सकेगें. इसकी वेब साईट www.bihardigipex2022.com है. इस प्रदर्शनी का थीम इंडिया रिच कल्चरल हेरिटेज रखा गया है. साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान भारतीय डाक रेलवे संबंध, मगही पान, महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ, ईपिक + वोट, पाटली वृक्ष, पंचायती राज संस्थान, कोविड मेडिकल किट एवं शराबबंदी पर भी विशेष आवरण का विमोचन किया जाएगा.

भारतीय डाक विभाग पर्यावरण, नदी, जल एवं जलीय विलुप्तप्राय प्राणियों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है. इसी के तहत डिजिपेक्स के दौरान गंगा नदी से जुड़े हुए जलीय जीवों जैसे डॉल्फिन और घड़ियालदि के बारे में छात्रों एवं आम नागरिकों विशेषकर वो लोग, जो नदियों के किनारे बसे शहरों में प्रवास करते हैं, उन्हें जागरूक किया जाएगा. इन विलुप्तप्राय प्राणियों के संरक्षण को फिलाटेली एवं विशेष डाक टिकटों के माध्यम से संरक्षण हेतु उत्साहित किया जाएगा.

साथ ही डाक विभाग के आयोजन के दौरान ‘डिजिपेक्स 2022 बोट’ परिचालन का निर्णय लिया गया है. जो एक बोट बक्सर से शुरु होगी, जिस पर बिहार डिजीपेक्स का झंडा भी लगा होगा. इसी शृंखला में एक बोट पटना में, बेगुसराय में, मुंगेर में और अंतिम दिन भागलपुर में चलायी जाएगी. छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों को उपरोक्त विषय पर फिलैटेलिक थीम आधारित एवं पर्यावरण आधारित जागरूकता प्रदान करेगी ताकि नदी किनारे बसे लोगों को जनचेतना से जोड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें: डाक विभाग के फैसले से लौटी लेटर बॉक्स की रंगत, नहीं खुला लेटर बॉक्स तो पोस्टमैन की नौकरी गई समझो !

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजधानी पटना में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी (State Level Postage Stamp Exhibition in Patna) का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan) गुरुवार को करेंगे. इससे पहले यह आयोजन साल 2012 में किया गया था. इसमें पटना सहित सुदूर जिलों के बहुसंख्यक डाक टिकट संग्रहक भी हिस्सा ले रहें हैं. इन डाक टिकट संग्रहकों का डाक संग्रह भी इस प्रदर्शनी का अहम हिस्सा बनेंगे. बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिजिपेक्स-2022 का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: डाक विभाग ने चार इत्र की खुशबू वाला टिकट किया जारी, कीमत 25 रुपये

पटना जीपीओ प्रांगण में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी को ऑनलाइन/वर्चुअल तरीके से दिनांक 24 फरवरी से 27 फरवरी तक आम जन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. इसका अवलोकन देश के समस्त छात्र-छात्राएं कर सकेगें. इसकी वेब साईट www.bihardigipex2022.com है. इस प्रदर्शनी का थीम इंडिया रिच कल्चरल हेरिटेज रखा गया है. साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान भारतीय डाक रेलवे संबंध, मगही पान, महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ, ईपिक + वोट, पाटली वृक्ष, पंचायती राज संस्थान, कोविड मेडिकल किट एवं शराबबंदी पर भी विशेष आवरण का विमोचन किया जाएगा.

भारतीय डाक विभाग पर्यावरण, नदी, जल एवं जलीय विलुप्तप्राय प्राणियों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है. इसी के तहत डिजिपेक्स के दौरान गंगा नदी से जुड़े हुए जलीय जीवों जैसे डॉल्फिन और घड़ियालदि के बारे में छात्रों एवं आम नागरिकों विशेषकर वो लोग, जो नदियों के किनारे बसे शहरों में प्रवास करते हैं, उन्हें जागरूक किया जाएगा. इन विलुप्तप्राय प्राणियों के संरक्षण को फिलाटेली एवं विशेष डाक टिकटों के माध्यम से संरक्षण हेतु उत्साहित किया जाएगा.

साथ ही डाक विभाग के आयोजन के दौरान ‘डिजिपेक्स 2022 बोट’ परिचालन का निर्णय लिया गया है. जो एक बोट बक्सर से शुरु होगी, जिस पर बिहार डिजीपेक्स का झंडा भी लगा होगा. इसी शृंखला में एक बोट पटना में, बेगुसराय में, मुंगेर में और अंतिम दिन भागलपुर में चलायी जाएगी. छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों को उपरोक्त विषय पर फिलैटेलिक थीम आधारित एवं पर्यावरण आधारित जागरूकता प्रदान करेगी ताकि नदी किनारे बसे लोगों को जनचेतना से जोड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें: डाक विभाग के फैसले से लौटी लेटर बॉक्स की रंगत, नहीं खुला लेटर बॉक्स तो पोस्टमैन की नौकरी गई समझो !

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.