पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी है. इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने अपने 5 महीने के कार्यकाल में कुल 28 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया है. हमारी सरकार दस लाख नौकरियां और उतनी ही रोजगार उपलब्ध करवाने की ओर तत्परता से काम कर रही है. इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान ने अपनी सरकार के कामकाज की काफी सराहना की.
ये भी पढ़ें-Republic Day: 'कर्म ही धर्म है'.. दानापुर बिहार रेजिमेंट की वीर गाथा, करगिल युद्ध में शहीद हुए थे 19 जवान
12 झांकियों का प्रदर्शन: पटना गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस 2023 के दौरान राज्यपाल ने कई झांकियों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां परेड में कुल 12 झांकियों के प्रदर्शन को देखा. जिसमें उद्योग विभाग, मद्य निषेध उत्पाद निबंधन विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग,कला संस्कृति एवं युवा विभाग पर्यटन विभाग, श्रम संसाधन विभाग के साथ बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकियां निकाली गई.
राज्यपाल ने खुशी जताई: इन सभी झांकियों को देखने के बाद राज्यपाल फागू चौहान ने काफी खुशी जाहिर की है. इसके बाद कमिटी ने झांकियों में अव्वल विभागों का चयन किया. जिनमें पंचायती राज विभाग को पहला स्थान मिला है. वहीं कृषि विभाग को दूसरा स्थान के साथ ही पर्यटन और शिक्षा परियोजना परिषद की झांकियों को संयुक्त रुप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
राज्यपाल ने सराहना की: उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने काफी मेहनत की है. हमारी सरकार कोरोना जांच में राष्ट्रीय औसत से अधिक जांच करवा रही है. ताकि फिर से राज्य भर के लोग कोरोना के भय में न रहें. इसके बाद राज्यपाल ने वन, पर्यावरण के क्षेत्र में सरकार के काम काज की काफी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि बिहार का हरित क्षेत्र अब 15 प्रतिशत हो गया है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2023 : देश मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस, बिहार के राज्यपाल और CM नीतीश ने दी बधाई