ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली दिवस पर पटना में कार्यक्रम, CM नीतीश करेंगे शुभारंभ - डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

आज जल जीवन हरियाली दिवस है. इस अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) करेंगे. ज्ञान भवन में 11:30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:41 AM IST

पटना: जल जीवन हरियाली दिवस (Jal Jeevan Hariyali Day) पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के अलावे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे. जल जीवन हरियाली योजना 2019 में शुरू की गई थी और 2023 तक इसमें 24000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च किया जाना है. 9 विभागों को इस योजना से जोड़ा गया है. जलवायु परिवर्तन को लेकर बिहार में नीतीश कुमार की ओर से यह बड़ी योजना है, जिसकी तारीफ संयुक्त राष्ट्र और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक बिल गेट्स भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: नए साल में नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मुहर

जल जीवन हरियाली दिवस पर कार्यक्रम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसमें परंपरागत जल स्त्रोत को बचाने के साथ पर्यावरण की रक्षा और इसके लिए हरियाली पर जोर दिया जा रहा है. इस योजना के तहत सर्वेक्षण के बाद तालाब, पोखर, कुओ का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार किया जा रहा है. भूमिगत जल का स्तर बना रहे इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. जल जीवन हरियाली योजना के तहत ही गंगा जल पाइप के सहारे पटना के मोकामा से बरसात के दिनों में राजगीर गया बोधगया और और नवादा ले जाया गया है.

आज कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे सीएम: जल जीवन और हरियाली योजना लागू करने से पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा में भी पूरे दिन 2019 में चर्चा की थी और सभी दलों ने इस योजना का समर्थन किया था. उसके बाद इस योजना को जमीन पर उतारा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने जल जीवन हरियाली यात्रा भी की है. आज ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली योजना में बेहतर काम के लिए 2 जिलों को मिला है राष्ट्रपति पुरस्कार: मुख्य सचिव

पटना: जल जीवन हरियाली दिवस (Jal Jeevan Hariyali Day) पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के अलावे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे. जल जीवन हरियाली योजना 2019 में शुरू की गई थी और 2023 तक इसमें 24000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च किया जाना है. 9 विभागों को इस योजना से जोड़ा गया है. जलवायु परिवर्तन को लेकर बिहार में नीतीश कुमार की ओर से यह बड़ी योजना है, जिसकी तारीफ संयुक्त राष्ट्र और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक बिल गेट्स भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: नए साल में नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मुहर

जल जीवन हरियाली दिवस पर कार्यक्रम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसमें परंपरागत जल स्त्रोत को बचाने के साथ पर्यावरण की रक्षा और इसके लिए हरियाली पर जोर दिया जा रहा है. इस योजना के तहत सर्वेक्षण के बाद तालाब, पोखर, कुओ का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार किया जा रहा है. भूमिगत जल का स्तर बना रहे इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. जल जीवन हरियाली योजना के तहत ही गंगा जल पाइप के सहारे पटना के मोकामा से बरसात के दिनों में राजगीर गया बोधगया और और नवादा ले जाया गया है.

आज कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे सीएम: जल जीवन और हरियाली योजना लागू करने से पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा में भी पूरे दिन 2019 में चर्चा की थी और सभी दलों ने इस योजना का समर्थन किया था. उसके बाद इस योजना को जमीन पर उतारा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने जल जीवन हरियाली यात्रा भी की है. आज ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली योजना में बेहतर काम के लिए 2 जिलों को मिला है राष्ट्रपति पुरस्कार: मुख्य सचिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.