ETV Bharat / state

बिहार में गाड़ी चलाने से पहले ट्रेनिंग देने की तैयारी, 38 जिलों में खुलेंगे 76 ड्राइविंग स्कूल

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 12:50 PM IST

बिहार में सड़कों पर नौसिखिया वाहन चालक हादसों का कारण न बनें, इसके लिए बड़ी तैयारी की जा रही है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लक्ष्य को 61 से बढ़ाकर 76 कर दिया गया है.

बिहार में 38 जिलों में खुलेंगे 76 ड्राइविंग स्कूल

पटना: बिहार में जब सड़कें अच्छी बनी तो सड़क हादसे अचानक तेजी से बढ़ गये. पिछले कुछ साल के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में हर साल करीब 7000 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो जाती है. इसे देखते हुए हादसों में कमी लाने को लेकर बिहार सरकार ( Bihar Government ) मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग ( Motor Driving school ) स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है. नौसिखिया वाहन चालक हादसों का कारण न बनें इसके लिए परिवहन विभाग बड़ी तैयारी कर रही है. ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के जरिए सड़क पर उतरने से पहले ड्राइवर को पर्याप्त ट्रेनिंग दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : पटना सहित अधिकांश जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट, इस महीने स्थिति रहेगी जस की तस

7 हजार लोगों की हर साल मौत
बिहार में कभी सड़क ढूंढने से भी नहीं मिलती थी लेकिन जब से सड़कों के मामले में राज्य बेहतर स्थिति में पहुंचा तब से दुर्घटनाएं बेतहाशा बढ़ गई. पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में सड़क हादसों में हर साल करीब 14000 से भी ज्यादा लोग हताहत हो रहे हैं. इनमें से आधे से ज्यादा लोगों की जान चली जाती है. दुर्घटनाएं कम करने के लिए बिहार का परिवहन विभाग कई प्रयास कर रहा है.

देखें वीडियो

सड़क हादसों में कमी को लेकर परिवहन विभाग का जागरुकता अभियान :-

  • गाड़ियों के फिटनेस की जांच
  • दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट लगाने पर जोर
  • कार और अन्य चार पहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट की जांच
  • एक्सीडेंट प्रोन एरिया और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करना
  • ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के जरिए सड़क पर उतरने से पहले ड्राइवर को पर्याप्त ट्रेनिंग देना
  • सड़क हादसे में मदद करनेवाले का सम्मान

ये भी पढ़ें : Corona: लोगों की लापरवाही पर डॉक्टरों ने किया आगाह, अगर स्थिति ऐसी बनी रहेगी तो जल्द आ जाएगा तीसरा वेब

76 ट्रेनिंग स्कूल से कम होंगे सड़क हादसे
बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नौसिखिया वाहन चालकों को पहले से ही कुशल प्रशिक्षण देने के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 76 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोले जाएंगे. पटना के फुलवारीशरीफ में राज्य पथ परिवहन निगम के नवनिर्मित कैंपस में भी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बन रहा है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए जहानाबाद कटिहार रोहतास और कैमूर में सिविल वर्क चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम के मरीजों के लिए मेदांता हॉस्पिटल दे रहा स्पेशल पैकेज

ट्रेनिंग स्कूल के लिए दो एकड़ भूमि जरुरी
जिलों में इसके निर्माण के लिए कम से कम 2 एकड़ भूमि जरूरी है. मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए अनुदान के रूप में कुल राशि का 50% या अधिकतम ₹20 लाख छह चरणों में मिलेगा. ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में ट्रैक पर ट्रेनिंग देने के साथ ही सिमुलेटर आधारित ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव
संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

'38 जिलों के लिए 61 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन इसके महत्व और जिलों में इसके प्रति बढ़ती रूचि को देखते हुए ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों के लक्ष्य को 61 से बढ़ाकर 76 कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बिहार में सड़क हादसों को न्यूनतम स्तर पर लाने में बड़ी भूमिका निभाएगा.' :- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

इसे भी पढ़ें : पटना कैसे बनेगा स्मार्ट, जब 'अधिकारी मेयर की ही नहीं सुनते'

पटना: बिहार में जब सड़कें अच्छी बनी तो सड़क हादसे अचानक तेजी से बढ़ गये. पिछले कुछ साल के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में हर साल करीब 7000 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो जाती है. इसे देखते हुए हादसों में कमी लाने को लेकर बिहार सरकार ( Bihar Government ) मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग ( Motor Driving school ) स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है. नौसिखिया वाहन चालक हादसों का कारण न बनें इसके लिए परिवहन विभाग बड़ी तैयारी कर रही है. ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के जरिए सड़क पर उतरने से पहले ड्राइवर को पर्याप्त ट्रेनिंग दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : पटना सहित अधिकांश जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट, इस महीने स्थिति रहेगी जस की तस

7 हजार लोगों की हर साल मौत
बिहार में कभी सड़क ढूंढने से भी नहीं मिलती थी लेकिन जब से सड़कों के मामले में राज्य बेहतर स्थिति में पहुंचा तब से दुर्घटनाएं बेतहाशा बढ़ गई. पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में सड़क हादसों में हर साल करीब 14000 से भी ज्यादा लोग हताहत हो रहे हैं. इनमें से आधे से ज्यादा लोगों की जान चली जाती है. दुर्घटनाएं कम करने के लिए बिहार का परिवहन विभाग कई प्रयास कर रहा है.

देखें वीडियो

सड़क हादसों में कमी को लेकर परिवहन विभाग का जागरुकता अभियान :-

  • गाड़ियों के फिटनेस की जांच
  • दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट लगाने पर जोर
  • कार और अन्य चार पहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट की जांच
  • एक्सीडेंट प्रोन एरिया और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करना
  • ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के जरिए सड़क पर उतरने से पहले ड्राइवर को पर्याप्त ट्रेनिंग देना
  • सड़क हादसे में मदद करनेवाले का सम्मान

ये भी पढ़ें : Corona: लोगों की लापरवाही पर डॉक्टरों ने किया आगाह, अगर स्थिति ऐसी बनी रहेगी तो जल्द आ जाएगा तीसरा वेब

76 ट्रेनिंग स्कूल से कम होंगे सड़क हादसे
बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नौसिखिया वाहन चालकों को पहले से ही कुशल प्रशिक्षण देने के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 76 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोले जाएंगे. पटना के फुलवारीशरीफ में राज्य पथ परिवहन निगम के नवनिर्मित कैंपस में भी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बन रहा है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए जहानाबाद कटिहार रोहतास और कैमूर में सिविल वर्क चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम के मरीजों के लिए मेदांता हॉस्पिटल दे रहा स्पेशल पैकेज

ट्रेनिंग स्कूल के लिए दो एकड़ भूमि जरुरी
जिलों में इसके निर्माण के लिए कम से कम 2 एकड़ भूमि जरूरी है. मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए अनुदान के रूप में कुल राशि का 50% या अधिकतम ₹20 लाख छह चरणों में मिलेगा. ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में ट्रैक पर ट्रेनिंग देने के साथ ही सिमुलेटर आधारित ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव
संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

'38 जिलों के लिए 61 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन इसके महत्व और जिलों में इसके प्रति बढ़ती रूचि को देखते हुए ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों के लक्ष्य को 61 से बढ़ाकर 76 कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बिहार में सड़क हादसों को न्यूनतम स्तर पर लाने में बड़ी भूमिका निभाएगा.' :- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

इसे भी पढ़ें : पटना कैसे बनेगा स्मार्ट, जब 'अधिकारी मेयर की ही नहीं सुनते'

Last Updated : Jun 27, 2021, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.