पटना: दो साल पहले बिहार पुलिस (Bihar Police) के एक इंस्पेक्टर को डीएसपी (DSP) के पद पर प्रमोशन दिया गया था. हालांकि अब बिहार सरकार के गृह विभाग ने उन्हें इंस्पेक्टर से भी एक पद नीचे यानि दारोगा बना देने का आदेश जारी कर दिया है. अब सरकार ने नया आदेश जारी कर प्रमोशन को रद्द कर दिया, वहीं प्रमोशन देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बिहार में बढ़ा है अपराध का ग्राफ, मुख्यालय की सफाई- अंकुश के लिए उठा रहे हैं हरसंभव कदम
दरअसल, गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दो साल पहले बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर से डीएसपी के पद पर प्रमोशन पाए त्रिपुरारी प्रसाद को फिर से डिमोशन करके दारोगा बना देने का आदेश जारी किया गया है. त्रिपुरारी प्रसाद को 2019 में ही इंस्पेक्टर से डीएसपी बनाया गया था. लेकिन अब सरकार ने नई अधिसूचना निकालकर उनके प्रमोशन के आदेश को रद्द कर दिया है. साथ ही वापस दारोगा बनाने का आदेश दिया गया है. पहले वह दारोगा से इंस्पेक्टर बने थे. इसके बाद 2019 में उन्हें डीएसपी बनाया गया.
इसे भी पढ़ें: Bihar Police Transfer: बड़े पैमाने पर हुआ मगध क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
साल 2006 में त्रिपुरारी प्रसाद बिहार पुलिस के विशेष शाखा में सब इंस्पेक्टर यानी दारोगा के पद पर तैनात थे तभी निगरानी विभाग ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामला दर्ज किया था यह मामला अभी भी चल रहा है. जिस वजह से पुलिस सेवा के नियमों के मुताबिक अगर निगरानी का केस चल रहा हो तो उसे प्रमोशन नहीं दिया जा सकता है. जिसके बाद गृह विभाग ने पुलिस पदाधिकारी से जवाब तलब किया था जवाब सही नहीं मिलने की वजह से डीएसपी के प्रमोशन को रद्द कर दरोगा में डिमोशन कर दिया गया.