ETV Bharat / state

PFI activities in Bihar: भाजपा विधायक बोले, 'बिहार सरकार पीएफआई समर्थक, दिखावे की हो रही कार्रवाई' - Bihar government is a supporter of PFI

बिहार में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. केंद्रीय एजेंसियां पीएफआई से जुड़े लोगों पर कार्रवाई भी कर (NIA detained Three PFI suspects in Motihari) रही है. लेकिन बिहार सरकार की एजेंसियों पर उंगली उठ रही है. भाजपा ने सरकार और पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है.

भाजपा विधायक
भाजपा विधायक
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 4:00 PM IST

भाजपा विधायक का आराेप.

पटनाः बिहार के मोतिहारी में एनआईए पटना और रांची की टीम ने शनिवार की अल सुबह चकिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की थी. जिला पुलिस के सहयोग से एनआईए ने चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी कर पीएफआई के तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में (NIA detained Three PFI suspects in Motihari) लिया था. बाद में इनसे पूछताछ कर एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था. एनआईए की इस कार्रवाई के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर हमला किया है.

इसे भी पढ़ेंः NIA Raid In Motihari: मोतिहारी में NIA का छापा, PFI के 4 संदिग्धों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

"नीतीश कुमार सर्कस के टाइगर है, जहां तीन चार रिंग मास्टर उन्हें नचा रहा है. वे बिहार के लिए बोझ बन चुके हैं. सरकार के नरम रुख के चलते पीएफआई की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सके रही है"- हरि भूषण ठाकुर, विधायक

सरकार का नरम रुख: भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने पीएफआई की गतिविधियों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि फुलवारी में पीएफआई पर छापेमारी हुई और बिहार में 1 महीने के अंदर सरकार बदल गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार पीएफआई के समर्थक हैं. सिर्फ दिखावे की कार्रवाई हो रही है. भाजपा विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार असली टाइगर नहीं हैं, वह नकली टाइगर हैं. सरकार के नरम रुख के चलते पीएफआई की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकी है.

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार से डिजिटल जेहाद की पूरी प्लानिंग'.. BJP ने जताई चिंता

फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल कनेक्शन: बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ टेटर मॉड्यूल मामले में चकिया का रियाज भी नामजद है. वह काफी समय से एनआईए की गिरफ्त से बाहर है. इस बार भी एनआईए ने जहां रेड डाली है, वह रियाज का गांव कुअवां है. इससे कुछ महीने पहले एनआईए ने रियाज के घर पर पहुंचकर तलाशी ली थी. वहां से कई संदिग्ध दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गई थी. हालांकि इस पूरे मामले में रियाज के भाई ने मीडिया को नहीं बताया कि उससे क्या सवाल पूछे गए.

भाजपा विधायक का आराेप.

पटनाः बिहार के मोतिहारी में एनआईए पटना और रांची की टीम ने शनिवार की अल सुबह चकिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की थी. जिला पुलिस के सहयोग से एनआईए ने चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी कर पीएफआई के तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में (NIA detained Three PFI suspects in Motihari) लिया था. बाद में इनसे पूछताछ कर एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था. एनआईए की इस कार्रवाई के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर हमला किया है.

इसे भी पढ़ेंः NIA Raid In Motihari: मोतिहारी में NIA का छापा, PFI के 4 संदिग्धों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

"नीतीश कुमार सर्कस के टाइगर है, जहां तीन चार रिंग मास्टर उन्हें नचा रहा है. वे बिहार के लिए बोझ बन चुके हैं. सरकार के नरम रुख के चलते पीएफआई की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सके रही है"- हरि भूषण ठाकुर, विधायक

सरकार का नरम रुख: भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने पीएफआई की गतिविधियों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि फुलवारी में पीएफआई पर छापेमारी हुई और बिहार में 1 महीने के अंदर सरकार बदल गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार पीएफआई के समर्थक हैं. सिर्फ दिखावे की कार्रवाई हो रही है. भाजपा विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार असली टाइगर नहीं हैं, वह नकली टाइगर हैं. सरकार के नरम रुख के चलते पीएफआई की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकी है.

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार से डिजिटल जेहाद की पूरी प्लानिंग'.. BJP ने जताई चिंता

फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल कनेक्शन: बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ टेटर मॉड्यूल मामले में चकिया का रियाज भी नामजद है. वह काफी समय से एनआईए की गिरफ्त से बाहर है. इस बार भी एनआईए ने जहां रेड डाली है, वह रियाज का गांव कुअवां है. इससे कुछ महीने पहले एनआईए ने रियाज के घर पर पहुंचकर तलाशी ली थी. वहां से कई संदिग्ध दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गई थी. हालांकि इस पूरे मामले में रियाज के भाई ने मीडिया को नहीं बताया कि उससे क्या सवाल पूछे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.