पटनाः राजधानी के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंम्प्लेक्स में कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में जिले के सरकारी और गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त मिडिल स्कूल और हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुए.
![bihar sports news, patna sports news, पटना लेटेस्ट न्यूज, patliputra sports complex, Patna District School Sports Competition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-patna-jila-khel-pratiyogita-visbyt-7204423_19082019175418_1908f_1566217458_499.jpg)
19 से 26 अगस्त तक चलेगी प्रतियोगिता
पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता 19 से 26 अगस्त तक चलेगी. जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, वुशू, हैंडबॉल, खो-खो, कुश्ती, भारत्तोलन, हॉकी, कबड्डी जैसे तमाम खेल खेले जाएंगे. प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, हैंडबॉल और वुशू गेम खेले गए. वहीं, हाई जंप और लोंग जंप में भी स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
![bihar sports news, patna sports news, पटना लेटेस्ट न्यूज, patliputra sports complex, Patna District School Sports Competition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4179963_patanpic2.jpg)
आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यहां से उत्तीर्ण होने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए होगा. खिलाड़ियों के फर्स्ट एड की व्यवस्था पर उन्होंने बोला कि एंबुलेंस की हड़ताल चल रही है. फिर भी खिलाड़ियों के लिए मेडिकल टीम रखी गई है.
फर्स्ट एड काउंटर पर स्प्रे नहीं था उपलब्ध
खेल मैदान में एक बच्ची चोटिल हो गई थी, जिसे फर्स्ट एड काउंटर पर पेन रिलीफ स्प्रे नहीं मिल रहा था. इस मामले पर संजय कुमार ने कहा कि ग्राउंड पर दो ही जगह स्प्रे उपलब्ध था. एक वॉलीबॉल में तो दूसरा वुशू ग्राउंड पर. वुशू ग्राउंड से स्प्रे मंगाकर बच्ची को लगा दिया गया. गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से इतने बड़े पैमाने पर खेल प्रतियोगिता के आयोजन के बावजूद पेन रिलीफ स्प्रे मात्र दो ही जगह उपलब्ध थे.