पटना: पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने प्रदेश में 5 जून पर्यावरण दिवस से 9 अगस्त बिहार पृथ्वी दिवस के बीच 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ना सिर्फ वन विभाग, बल्कि बड़ी संख्या में मनरेगा और ग्रामीण विकास विभाग के साथ जीविका दीदियां भी प्रभावित हुई हैं. ऐसे में संभावना जातयी जा रही है कि इस साल पौधरोपण की समय सीमा 9 अगस्त से आगे बढ़ायी जा सकती है.
प्रदेश में 5 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. पिछले साल वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कई अन्य विभागों के सहयोग से 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए लगाए 3 करोड़ 91 लाख पौधे लगाए थे. बिहार के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ सालों से सघन पौधारोपण का कार्यक्रम सूबे में चल रहा है. लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना गांव-गांव में फैलता जा रहा है. वह वन विभाग के कार्यक्रम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
5 करोड़ पौधारोपण का है लक्ष्य
जल जीवन हरियाली योजना के तहत वर्ष 2021-22 में वन विभाग ग्रामीण विकास विभाग और जीविका की मदद से 5 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा था. लेकिन कोरोना महामारी ने विभाग की तेज रफ्तार को ब्रेक लगा दिया है. विभाग के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं और अस्पताल में इलाजरत हैं.
यह भी पढ़ें; पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को किया गया हाउस अररेस्ट
दो फॉरेस्ट रेंज अफसर की कोरोना से हो चुकी है मौत
वहीं, विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मधुबनी के रेंज ऑफिसर और औरंगाबाद के एक फॉरेस्ट ऑफिसर की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में विभाग के कर्मचारी भी संक्रमित हैं. जिसकी वजह से पौधारोपण के लिए चल रहे प्रयासों में रुकावट की स्थिति पैदा हुई है.
'पौधारोपण का काम तय समय पर शुरू होगा. कोशिश हो रही है कि इसे 9 अगस्त तक पूरा करा लिया जाए'.- दीपक कुमार, प्रधान सचिव वन विभाग
बता दें कि मिशन 5.0 में वन विभाग के साथ मुख्य भूमिका में ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा और जीविका हैं. इनके अलावा पारा मिलिट्री फोर्सेज, एनजीओ और कई अन्य संगठनों के अलावा जन सहयोग और कृषि वानिकी के जरिए किसानों की मदद से पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: लापता पोस्टर मामले पर बोले प्रेम कुमार- मेरी लोकप्रियता देख हारे हुए लोग रच रहे साजिश