ETV Bharat / state

Bihar Diwas 2023: गांधी मैदान कार्यक्रम स्थल का आयुक्त ने किया निरीक्षण, बताया क्या है तैयारी - बिहार दिवस 2023

बिहार दिवस के मौके पर पटना के गांधी में 22 मार्च से कई कार्यक्रम में आयोजित किया जाना है. इस वर्ष आयोजित होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान बिहार की विधाओं और संस्कृति से जुड़े हुए कार्यक्रमों को स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए हुए कलाकार भी प्रदर्शित करेंगे. गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के गांधी मैदान पहुंचे.

बिहार दिवस
बिहार दिवस
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 4:38 PM IST

बिहार दिवस 2023

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस समारोह मनाया जाने वाला है. 22 मार्च को कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कार्यक्रम में बहुत सारे विभागों के स्टॉल लगाए जाने हैं. बिहार की संस्कृति, खानपान को विभिन्न स्टाल के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. इसकी तैयारियां भी अंतिम चरण में चल रही है. बिहार दिवस कार्यक्रम देखने आने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसकी भी तैयारी चल रही है. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने तैयारियों का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Diwas: बिहार दिवस पर NIFT में टेक्सटाइल डिजाईन का एक्जीबिशन, 22 से 24 मार्च तक आयोजित होंगे कार्यक्रम

सुरक्षा बलों की तैनातीः प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि बिहार दिवस समारोह के दौरान बिहार के कई जिलों से हजारों की संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचते हैं. इस दौरान दिन और शाम में भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसको देखते हुए पटना के गांधी मैदान में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों की तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं. गांधी मैदान आने और यहां से निकलने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है.

पार्किंग की क्या है व्यवस्थाः पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान गाड़ियों से आने वाले लोगों के लिए गांधी मैदान परिसर के अंदर ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. आम लोग जो इस कार्यक्रम को देखने के लिए अपने अपने गाड़ियों से आएंगे उनके प्रवेश के लिए गेट संख्या 1, 5, 7, 10 से अंदर प्रवेश करने की व्यवस्था है. इन्हीं गेट से महज चंद कदम की दूरी पर इस कार्यक्रम को देखने आने वाले लोगों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.

"बिहार दिवस समारोह के दौरान कई जिलों से हजारों की संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचते हैं. इस दौरान दिन और शाम में भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसको देखते हुए पटना के गांधी मैदान में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों की तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं"- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना

बिहार दिवस 2023

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस समारोह मनाया जाने वाला है. 22 मार्च को कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कार्यक्रम में बहुत सारे विभागों के स्टॉल लगाए जाने हैं. बिहार की संस्कृति, खानपान को विभिन्न स्टाल के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. इसकी तैयारियां भी अंतिम चरण में चल रही है. बिहार दिवस कार्यक्रम देखने आने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसकी भी तैयारी चल रही है. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने तैयारियों का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Diwas: बिहार दिवस पर NIFT में टेक्सटाइल डिजाईन का एक्जीबिशन, 22 से 24 मार्च तक आयोजित होंगे कार्यक्रम

सुरक्षा बलों की तैनातीः प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि बिहार दिवस समारोह के दौरान बिहार के कई जिलों से हजारों की संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचते हैं. इस दौरान दिन और शाम में भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसको देखते हुए पटना के गांधी मैदान में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों की तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं. गांधी मैदान आने और यहां से निकलने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है.

पार्किंग की क्या है व्यवस्थाः पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान गाड़ियों से आने वाले लोगों के लिए गांधी मैदान परिसर के अंदर ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. आम लोग जो इस कार्यक्रम को देखने के लिए अपने अपने गाड़ियों से आएंगे उनके प्रवेश के लिए गेट संख्या 1, 5, 7, 10 से अंदर प्रवेश करने की व्यवस्था है. इन्हीं गेट से महज चंद कदम की दूरी पर इस कार्यक्रम को देखने आने वाले लोगों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.

"बिहार दिवस समारोह के दौरान कई जिलों से हजारों की संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचते हैं. इस दौरान दिन और शाम में भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसको देखते हुए पटना के गांधी मैदान में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों की तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं"- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.