ETV Bharat / state

पटना: आपदा विभाग का ऐलान, वज्रपात से मरने वालों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:16 PM IST

बिहार में वज्रपात से 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद आपदा विभाग ने वज्रपात से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख देने का ऐलान किया है.

patna
बिहार में वज्रपात से 28 लोगों की मौत

पटना: बिहार एक तरफ जहां कोरोना की मार झेल रहा है वहीं दूसरी ओर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से वज्रपात ने अपना कहर बरपा दिया है. बिहार के सिवान और गोपालगंज समेत कई जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. अब तक वज्रपात से बिहार में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

4 लाख देने का निर्देश
आपदा विभाग के अनुसार अभी और लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी मृतक के आश्रितों को बिहार सरकार की तरफ से आपदा राहत कोष से 4 लाख देने का निर्देश उन सभी जिले के डीएम को दिया गया है. वज्रपात से बिहार के सबसे ज्यादा प्रभावित गोपालगंज और सिवान जिला है.

patna
बिहार में वज्रपात से 28 लोगों की मौत

कई लोग घायल
गोपालगंज में कुल 13 लोग की मौत हो चुकी है. वहीं सिवान में 5, मधुबनी में 2, मोतिहारी में 2, बेतिया में दो, दरभंगा में एक, किशनगंज में 2 और एक मौत शिवहर जिले में हुई है. बता दें मौत का जो आंकड़ा है, वह और बढ़ सकता है. क्योंकि कई लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं.

मृतकों के परिवार को मुआवजा
आपदा विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा है कि उन सभी जिलों में जहां पर वज्रपात हुआ है, वहां के डीएम को निर्देश जारी किया गया है कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मृतकों के परिवार वालों को चार लाख मुआवजा राशि जल्द से जल्द दिए जाएं. लक्ष्मेश्वर राय का कहना है कि आपदा राशि पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है

पटना: बिहार एक तरफ जहां कोरोना की मार झेल रहा है वहीं दूसरी ओर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से वज्रपात ने अपना कहर बरपा दिया है. बिहार के सिवान और गोपालगंज समेत कई जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. अब तक वज्रपात से बिहार में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

4 लाख देने का निर्देश
आपदा विभाग के अनुसार अभी और लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी मृतक के आश्रितों को बिहार सरकार की तरफ से आपदा राहत कोष से 4 लाख देने का निर्देश उन सभी जिले के डीएम को दिया गया है. वज्रपात से बिहार के सबसे ज्यादा प्रभावित गोपालगंज और सिवान जिला है.

patna
बिहार में वज्रपात से 28 लोगों की मौत

कई लोग घायल
गोपालगंज में कुल 13 लोग की मौत हो चुकी है. वहीं सिवान में 5, मधुबनी में 2, मोतिहारी में 2, बेतिया में दो, दरभंगा में एक, किशनगंज में 2 और एक मौत शिवहर जिले में हुई है. बता दें मौत का जो आंकड़ा है, वह और बढ़ सकता है. क्योंकि कई लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं.

मृतकों के परिवार को मुआवजा
आपदा विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा है कि उन सभी जिलों में जहां पर वज्रपात हुआ है, वहां के डीएम को निर्देश जारी किया गया है कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मृतकों के परिवार वालों को चार लाख मुआवजा राशि जल्द से जल्द दिए जाएं. लक्ष्मेश्वर राय का कहना है कि आपदा राशि पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.