पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में लगे डॉक्टरों और पुलिस पर हमले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. बिहार में 'कोविड-19' के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस पर लोगों ने हमले भी किए हैं. तो कुछ इलाकों में संदिग्ध होने के बावजूद लोग जांच कराने से पीछे भाग रहे हैं. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों का हाथ तोड़ दिया जाएगा.
पुलिस पर हमला करने वाले को कड़ी चेतावनी
डीजीपी ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा. बिहार कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में लोग पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय ने हमले को गंभीरता से लिया है. बिहार के डीजीपी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. जरूरत पड़ी तो कड़े कानून भी लगाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने नालंदा मरकज में शामिल हुए छुपे लोगों की लिस्ट देने की बात कही.
बता दें कि औरंगाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सख्त रुख अख्तियार किया था. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद मामले में कुल 24 लोगों की गिरफ्तारी की गई. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी.
कोरोना पॉजिटिव मरीज ने 19 जिलों की बढ़ाई टेंशन
कोरोना वायरस के कहर से पूरी देश परेशान है. इस बीच इस वायरस ने बिहार के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पटना के डीएम ने 19 जिलों के जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में पटना डीएम ने नालंदा में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए एक शख्स का जिक्र करते हुए दिल्ली से पटना की एक फ्लाइट की डिटेल भेजी है. ये वही फ्लाइट है जिसमें 22 मार्च को नालंदा के कोरोना पॉजिटिव शख्स ने दिल्ली से पटना तक का सफर तय किया था. डीएम ने जिलाधिकारी को कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति से संपर्क में आए सभी लोगों की जांच करने का निर्देश दिया है. अब अगर ऐसे में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी के साथ लोग मारपीट करते हैं तो बिहार कोरोना वायरस के खिलाफ कैसे जंग जीत पाएगा. ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्धाओं की मदद करें.
नीतीश कुमार का गृह जिला बना कोरोना का हॉटस्पॉट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है. एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि जो भी संदिग्ध हैं. उनकी स्क्रीनिंग कराई जा रही है और जरूरत पड़ने पर क्वॉरेंटाइन में भी भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि डोर टू डोर पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी जा रहे हैं और लोगों को जांच के लिए बताया जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर जो हमला करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही उनके हाथ तोड़ दिए जाएंगे. गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जरूरत पड़ी तो एनडीएमए एक्ट के अलावा एनएसए लगाकर कार्रवाई की जाएगी.
सीएम के गृह जिला में हुआ था कार्यक्रम
बता दें कि सीएम के गृह जिला बिहारशरीफ के बड़ी शेखाना मस्जिद में 13 मार्च को आयोजित जमात के कार्यक्रम ने कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया. इसमें शामिल विभिन्न जिलों में जमातियों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि होली के ठीक बाद 13 या 14 मार्च को नालंदा के बड़ी शेखाना मस्जिद में जमात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस जमात में कुल 640 लोग शामिल हुए थे. हालांकि जमात सूत्रों का कहना है कि इसमें 1000 से 1200 लोग पहुंचे थे. एक तरफ जहां पीएम सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहे है. वहीं, दूसरी ओर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना कोरोना के खिलाफ चल रहे लड़ाई को कमजोर करना है.