पटना: बिहार सशस्त्र पुलिस मुख्यालय ने सेवानिवृत्ति के समय विदाई समारोह के अवसर पर भेंट किए जाने वाले उपहार राशि में बढ़ोतरी की है. पहले 1100 रुपए तक की राशि भेंट स्वरूप उपहार में दी जाती थी. अब इसे बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है.
पुलिस महानिदेशक सैन्य पुलिस ने चिट्ठी जारी कर बताया है कि सेवानिवृत्ति के समय आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर भेंट किए जाने वाले उपहार में ₹500 तक की घड़ी, ₹250 से 300 तक का एक रेडियो, ₹250 से 300 तक की एक चादर या शॉल यानी कुल 1100 रुपये तक का भेट स्वरूप उपहार दिये जाने का आदेश था. इसे अब बढ़ा दिया गया है.
महंगाई को देखते हुये बढ़ाई गई राशि
गौरतलब है कि महंगाई को देखते हुये 1100 की राशि काफी कम होने की बात कही गई. सभी पदाधिकारियों ने इस राशि में बढ़ोतरी की सहमति दी है. अब सेवानिवृत्त पदाधिकारियों, कर्मियों को उपहार देने के लिये राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है.