पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजद कार्यालय (Tejashwi Yadav Reached RJD Office In Patna) पहुंचे. जहां दफ्तर में पहले से मौजूद राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के विधायक और नेताओं के साथ बैठक (Tejashwi Yadav Holds Meeting In Patna) की. बताया जा रहा है कि राजद के विधायक रणवीर साहू, विधान पार्षद कारी सोहेब और कई राजद विधायक को छात्र संघ चुनाव में पर्यवेक्षक बनाया गया है. राजद के विधायक और विधान परिषद पार्षदों ने छात्र संघ के चुनाव में जाकर यूनिवर्सिटी में प्रचार-प्रसार किया है. उसका फीडबैक लेने आज तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे.
ये भी पढ़ें- पीयू छात्रसंघ चुनाव: पेड़ों की पत्तियों पर पोस्टर को चिपका कर मांग रहे हैं छात्रों से वोट
तेजस्वी यादव ने PU छात्रसंघ चुनाव के लेकर की बैठक : तेजस्वी यादव ने पटना छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजद के विधायक और नेताओं से बैठक कर बातचीत की. साथ ही जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नाराज होकर पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं, उस पर भी राजद के नेताओं और विधायकों से आज चर्चा होने की संभावना है. राजद पार्टी कार्यालय में पहले से बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता, राजद के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन, उदय नारायण चौधरी सहित कई विधायक मीटिंग में मौजूद रहे.
राजद नेताओं और विधायकों की बैठक : मिली जानकारी के अनुसार कई आयोग का भी गठन होना है. उसको लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा नेताओं द्वारा आवेदन भी राजद कार्यालय तक पहुंचाए गए हैं. इस बैठक में इस पर भी चर्चा होनी है. तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं और विधायकों से बातचीत की. जिसमें मुख्य रुप से छात्र संघ के चुनाव को लेकर रणनीति बनी. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के मामले को लेकर भी अपने विधायकों और नेताओं से फीडबैक ली है और जो आयोग का गठन हुआ है उसको लेकर भी जो राष्ट्रीय जनता दल को करना है उस पर भी चर्चा इस बैठक में हुई.