ETV Bharat / state

बिहार दिवस को लेकर तैयारियां तेज, पटना के गांधी मैदान में होगा आयोजन

राजधानी पटना के गांधी मैदान में 22 मार्च से लेकर 24 मार्च तक बिहार दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar on Bihar Diwas) समेत बिहार सरकार के कई मंत्री और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके लिए लगातार तैयारियां की जा रही है.

Bihar Day will be celebrated on 22 March
22 मार्च को मनाया जाएगा बिहार दिवस
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 7:00 PM IST

पटना: पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण कोई भी बड़ा आयोजन नहीं हो पा रहा था. संक्रमण के मामले कम होने पर शिक्षा विभाग ने बिहार दिवस समारोह का आयोजन (Bihar Day celebration) करने का निर्णय लिया है. यह आयोजन पटना के गांधी मैदान में 22, 23 और 24 मार्च को होना है. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इसकी शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. जिसमें शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी और बिहार सरकार के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- आसन पर आए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, विपक्ष बोला- CM नीतीश मांगे मांफी तभी चलने देंगे सदन

बिहार दिवस मनाने की तैयारी: 22 से लेकर 24 मार्च तक चलने वाले बिहार दिवस समारोह में कई जाने माने कलाकार और विशिष्ट हस्तियां शामिल होंगी. इस बार जलजीवन हरियाली थीम (Jaljeevan Hariyali Theme) पर बिहार दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है. पूरा शहर और विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों को 3 दिनों तक पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. बिहार दिवस पर बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. शराबबंदी और नशा मुक्ति की थीम और जल जीवन हरियाली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सुरक्षा की होगी मुकम्मल व्यवस्था: इसके साथ ही सुरक्षा को ले करके गांधी मैदान में मुकम्मल व्यवस्था की गई है और जगह जगह पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. भीड़ को नियंत्रण करने लिए दो गेट बनाए गए हैं. बिहार दिवस को को भव्य तरीके से मनाने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही पूरा गांधी मैदान दूधिया लाइट से और डीजे में लाइट से चमक उठेगा. इसके साथ ही लोगों को बिहार दिवस के मौके पर एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी देखने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- राबड़ी का नीतीश पर तंजः 'सरकार उनकी है.. जिस तरह चाहें सदन चलाएं, लेकिन जो हो रहा वो सही नहीं'

जानें क्यों मनाते हैं बिहार दिवस: बता दें कि 22 मार्च बिहार के लिए काफी खास होता है. इसी दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाते हैं. 22 मार्च 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में सत्ता संभाली तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने का ऐलान किया. इसका मुख्य मकसद राज्य की विशिष्टताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग और बिहारी होने पर गर्व करने के लिए था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण कोई भी बड़ा आयोजन नहीं हो पा रहा था. संक्रमण के मामले कम होने पर शिक्षा विभाग ने बिहार दिवस समारोह का आयोजन (Bihar Day celebration) करने का निर्णय लिया है. यह आयोजन पटना के गांधी मैदान में 22, 23 और 24 मार्च को होना है. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इसकी शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. जिसमें शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी और बिहार सरकार के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- आसन पर आए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, विपक्ष बोला- CM नीतीश मांगे मांफी तभी चलने देंगे सदन

बिहार दिवस मनाने की तैयारी: 22 से लेकर 24 मार्च तक चलने वाले बिहार दिवस समारोह में कई जाने माने कलाकार और विशिष्ट हस्तियां शामिल होंगी. इस बार जलजीवन हरियाली थीम (Jaljeevan Hariyali Theme) पर बिहार दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है. पूरा शहर और विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों को 3 दिनों तक पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. बिहार दिवस पर बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. शराबबंदी और नशा मुक्ति की थीम और जल जीवन हरियाली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सुरक्षा की होगी मुकम्मल व्यवस्था: इसके साथ ही सुरक्षा को ले करके गांधी मैदान में मुकम्मल व्यवस्था की गई है और जगह जगह पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. भीड़ को नियंत्रण करने लिए दो गेट बनाए गए हैं. बिहार दिवस को को भव्य तरीके से मनाने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही पूरा गांधी मैदान दूधिया लाइट से और डीजे में लाइट से चमक उठेगा. इसके साथ ही लोगों को बिहार दिवस के मौके पर एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी देखने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- राबड़ी का नीतीश पर तंजः 'सरकार उनकी है.. जिस तरह चाहें सदन चलाएं, लेकिन जो हो रहा वो सही नहीं'

जानें क्यों मनाते हैं बिहार दिवस: बता दें कि 22 मार्च बिहार के लिए काफी खास होता है. इसी दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाते हैं. 22 मार्च 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में सत्ता संभाली तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने का ऐलान किया. इसका मुख्य मकसद राज्य की विशिष्टताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग और बिहारी होने पर गर्व करने के लिए था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.