ETV Bharat / state

भागलपुर बुल्‍स ने अंगिका एवेंजर्स को 44 रनों से हराया, मो. रहमतुल्‍लाह बने मैन ऑफ द मैच

बिहार क्रिकेट लीग के पांचवे दिन टूर्नामेंट के नौवें मुकाबले में भागलपुर बुल्‍स ने अंगिका एवेंजर्स को 44 रनों से हरा दिया. टॉस जीतने के बाद अंगिका एवेंजर्स ने पहले बल्‍लेबाजी के लिए भागलपुर बुल्‍स को आमंत्रित किया था.

bihar cricket league
बिहार क्रिकेट लीग
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:35 PM IST

पटना: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार क्रिकेट लीग के पांचवे दिन टूर्नामेंट के नौवें मुकाबले में भागलपुर बुल्‍स ने अंगिका एवेंजर्स को 44 रनों से हरा दिया.

यह भी पढ़ें- BCL में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, अंगिका एवेंजर्स ने गया ग्लेडियेटर्स को 108 रनों से हराया

भागलपुर बुल्‍स के लिए मो. रहमतुल्‍लाह ने नाबाद 68 रन (55 बॉल, 5 चौके, 3 छक्‍के) बनाए और उन्‍हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, इस मैच के बाद दरभंगा डायमंड्स, अंगिका एवेंजर्स और भागलपुर बुल्‍स की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली.

आपको बता दें कि बुधवार को दिन के पहले मुकाबले में टॉस जीतने के बाद अंगिका एवेंजर्स ने पहले बल्‍लेबाजी के लिए भागलपुर बुल्‍स को आमंत्रित किया. इसके बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी भागलपुर बुल्‍स की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. उसका पहला विकेट महज 8 रन पर गिर गया.

दिया था 194 रनों का लक्ष्य
भागलपुर को दूसरा और तीसरा झटका भी जल्‍दी–जल्‍दी लगा, मगर मो. रहमतुल्‍लाह ने चौथे विकेट के लिए 126 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी प्रशांत श्रीवास्‍तव (44 रन, 35 बॉल, 2 चौके, 2 छक्‍के) के साथ की, जिसकी बदौलत भागलपुर बुल्‍स ने अंगिका एवेंजर्स के सामने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रनों का लक्ष्‍य रखा. इस पारी में 18 अतिरिक्‍त रनों का भी योगदान रहा. अंगिका एवेंजर्स की ओर से राहुल कुमार ने 2 विकेट चटकाये.

146 रन बना सकी अंगिका एवेंजर्स
लक्ष्‍य का सामना करने उतरी टूर्नामेंट में अब तक अपराजित अंगिका एवेंजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर महज 146 रन ही बना सकी. भागलपुर बुल्‍स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अंगिका एवेंजर्स के बल्‍लेबाज संघर्ष करते नजर आए और उनके विकेट का पतन नियमित अंतराल पर होता रहा.

अंगिका एवेंजर्स की ओर से सर्वाधिक रन मो. सरफराज अशरफ (27 रन, 21 बॉल, 1 चौका, 1 छक्‍का) और अश्विनी कुमार (25 रन, 24 बॉल, 3 चौके) ने बनाए. इस पारी में कुल 9 रन अतिरिक्‍त के रूप में बने, जबकि भागलपुर बुल्‍स की ओर से मुकेश कुमार ने 3, शशि शेखर व प्रशांत श्रीवास्‍तव ने 2–2 और अमोद कुमार व प्रशांत कुमार सिंह ने एक –एक विकेट चटकाये और अंगिका एवेंजर्स के टूर्नामेंट में विजय रथ को रोक दिया.

इस मैच में फील्‍ड अंपायर सुबीर बनर्जी (CAB) और प्रशांतो घोष (CAB) थे, जबकि संजीव कुमार तिवारी (BCA) थर्ड अंपायर थे. मैच रेफ्री रवि शंकर सिंह (JSCA) थे.

पटना: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार क्रिकेट लीग के पांचवे दिन टूर्नामेंट के नौवें मुकाबले में भागलपुर बुल्‍स ने अंगिका एवेंजर्स को 44 रनों से हरा दिया.

यह भी पढ़ें- BCL में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, अंगिका एवेंजर्स ने गया ग्लेडियेटर्स को 108 रनों से हराया

भागलपुर बुल्‍स के लिए मो. रहमतुल्‍लाह ने नाबाद 68 रन (55 बॉल, 5 चौके, 3 छक्‍के) बनाए और उन्‍हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, इस मैच के बाद दरभंगा डायमंड्स, अंगिका एवेंजर्स और भागलपुर बुल्‍स की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली.

आपको बता दें कि बुधवार को दिन के पहले मुकाबले में टॉस जीतने के बाद अंगिका एवेंजर्स ने पहले बल्‍लेबाजी के लिए भागलपुर बुल्‍स को आमंत्रित किया. इसके बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी भागलपुर बुल्‍स की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. उसका पहला विकेट महज 8 रन पर गिर गया.

दिया था 194 रनों का लक्ष्य
भागलपुर को दूसरा और तीसरा झटका भी जल्‍दी–जल्‍दी लगा, मगर मो. रहमतुल्‍लाह ने चौथे विकेट के लिए 126 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी प्रशांत श्रीवास्‍तव (44 रन, 35 बॉल, 2 चौके, 2 छक्‍के) के साथ की, जिसकी बदौलत भागलपुर बुल्‍स ने अंगिका एवेंजर्स के सामने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रनों का लक्ष्‍य रखा. इस पारी में 18 अतिरिक्‍त रनों का भी योगदान रहा. अंगिका एवेंजर्स की ओर से राहुल कुमार ने 2 विकेट चटकाये.

146 रन बना सकी अंगिका एवेंजर्स
लक्ष्‍य का सामना करने उतरी टूर्नामेंट में अब तक अपराजित अंगिका एवेंजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर महज 146 रन ही बना सकी. भागलपुर बुल्‍स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अंगिका एवेंजर्स के बल्‍लेबाज संघर्ष करते नजर आए और उनके विकेट का पतन नियमित अंतराल पर होता रहा.

अंगिका एवेंजर्स की ओर से सर्वाधिक रन मो. सरफराज अशरफ (27 रन, 21 बॉल, 1 चौका, 1 छक्‍का) और अश्विनी कुमार (25 रन, 24 बॉल, 3 चौके) ने बनाए. इस पारी में कुल 9 रन अतिरिक्‍त के रूप में बने, जबकि भागलपुर बुल्‍स की ओर से मुकेश कुमार ने 3, शशि शेखर व प्रशांत श्रीवास्‍तव ने 2–2 और अमोद कुमार व प्रशांत कुमार सिंह ने एक –एक विकेट चटकाये और अंगिका एवेंजर्स के टूर्नामेंट में विजय रथ को रोक दिया.

इस मैच में फील्‍ड अंपायर सुबीर बनर्जी (CAB) और प्रशांतो घोष (CAB) थे, जबकि संजीव कुमार तिवारी (BCA) थर्ड अंपायर थे. मैच रेफ्री रवि शंकर सिंह (JSCA) थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.