पटना: बिहार में शुक्रवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 13789 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1, 08, 202 हो चुकी है. अब तक कुल 2,65,29,576 सैम्पलों की जांच हुई है.
ये भी पढ़ें- जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें
राज्य में बीते 24 घंटे में 10905 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 73 हजार 261 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.10 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 82 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2642 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 3024 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें...आपदा में भी काली कमाई: लॉकडाउन के डर से पलायन करने वालों से प्राइवेट बस चालक ले रहे 5 गुना किराया
गया में 969, सारण में 412, औरंगाबाद में 508, बेगूसराय में 611, भागलपुर में 330, पश्चिमी चंपारण में 537 , मुजफ्फरपुर में 534, पूर्णिया में 424, वैशाली में 150, नवादा में 292, सीवान में 286, पूर्वी चंपारण में 203, कटिहार में 275, मुंगेर में 167, नालंदा में 637, गोपालगंज में 261, सुपौल 400, रोहतास में 256, जमुई में 311, मधेपुरा में 210, शेखपुरा में 84 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 24 से कम मरीज नहीं मिले हैं.