ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: 24 घंटे में 15853 नए संक्रमितों की पुष्टि, 80 मरीजों की गई जान - भारत में कोविड-19

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को 15853 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, 24 घंटे में 80 लोगों ने दम तोड़ा है.

bihar corona virus update
bihar corona virus update
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:15 PM IST

पटना: बिहार में शुक्रवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 15853 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1, 05, 400 हो चुकी है. अब तक कुल 2,64,38,090 सैम्पलों की जांच हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें

राज्य में बीते 24 घंटे में 11194 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 62 हजार 356 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.05 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 80 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2560 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2844 मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत

गया में 1203, सारण में 457, औरंगाबाद में 436, बेगूसराय में 786, भागलपुर में 443, पश्चिमी चंपारण में 573 , मुजफ्फरपुर में 638, पूर्णिया में 613, वैशाली में 315, नवादा में 150, सीवान में 406, पूर्वी चंपारण में 251, कटिहार में 280, मुंगेर में 191, नालंदा में 881, गोपालगंज में 348, सुपौल 391, रोहतास में 274, जमुई में 305, मधेपुरा में 346, शेखपुरा में 151 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 70 से कम मरीज नहीं मिले हैं.

बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: 24 घंटे में 15853 नए संक्रमितों की पुष्टि, 80 मरीजों की गई जान

पटना: बिहार में शुक्रवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 15853 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1, 05, 400 हो चुकी है. अब तक कुल 2,64,38,090 सैम्पलों की जांच हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें

राज्य में बीते 24 घंटे में 11194 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 62 हजार 356 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.05 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 80 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2560 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2844 मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत

गया में 1203, सारण में 457, औरंगाबाद में 436, बेगूसराय में 786, भागलपुर में 443, पश्चिमी चंपारण में 573 , मुजफ्फरपुर में 638, पूर्णिया में 613, वैशाली में 315, नवादा में 150, सीवान में 406, पूर्वी चंपारण में 251, कटिहार में 280, मुंगेर में 191, नालंदा में 881, गोपालगंज में 348, सुपौल 391, रोहतास में 274, जमुई में 305, मधेपुरा में 346, शेखपुरा में 151 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 70 से कम मरीज नहीं मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.