पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में रफ्तार कम होते नहीं दिख रही है. राज्य में सोमवार को 10,174 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. इस बीच, पिछले 24 घंटे में राज्य में 75 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी, रिकवरी रेट पहुंचा 80.71 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10,174 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 1,745 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि समस्तीपुर में 463, पूर्वी चंपारण में 478 और बेगूसराय में 435 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में एक दिन में कुल 1,08,010 सैंपलों की जांच की गई.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,00,112🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 4,93,189 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 1,05,103 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 81.97 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/WLVNx7NNmA
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 10, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,00,112🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 4,93,189 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 1,05,103 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 81.97 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/WLVNx7NNmA#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 10, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,00,112🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 4,93,189 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 1,05,103 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 81.97 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/WLVNx7NNmA
75 मरीज की कोरोना से मौत
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 75 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक 3,357 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
रिकवरी रेट में वृद्धि
राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,103 तक पहुंच गई है. इस बीच, रिकवरी रेट में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 15,800 मरीज कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हुए हैं. राज्य में सोमवार को रिकवरी रेट 81.97 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि रविवार को रिकवरी रेट 80.71 दर्ज किया गया था.