पटना: लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. पिछले दो दिनों के आकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना से मरने वालों की संख्या कम हो गयी है. वहीं संक्रमितों की जो संख्या 15 हजार के आसपास होती थी, वह घटकर 13 हजार तक पहुंची है. यही नहीं मरने वालों की संख्या में भी कमी हुई है.
ये भी पढ़ें - पटना: 4 लाख का अनुदान भी नहीं हुआ नसीब, कोविड पीड़ित परिवार भटकने को मजबूर
पिछले 24 घंटों के आंकड़े पर नजर डालें तो 13,466 नए मरीज मिले हैं. वहीं इस दौरान 13,489 लोगों ने कोरोना को मात दी है. सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.
अब तक का अपडेट:-
- जदयू MLC तनवीर अख्तर का निधन, कोरोना से पीड़ित थे तनवीर, जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष भी थे अख्तर.
- NMCH में शुक्रवार को कोरोना से 10 लोगों ने तोड़ा दम, 23 नए संक्रमित हुए भर्ती.
- PMCH में 7 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 24 घंटे में 17 नए संक्रमित भर्ती हुए हैं.
- भारत सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा 16 मई तक बढ़ा कर 1लाख 50 हजार डोज कर दिया है- मंगल पांडे
- बिहार में केंद्र व राज्य सरकार के प्रयास से रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की नहीं होगी किल्लत- सुशील मोदी
- प्रदेश में लगे लॉकडाउन का आज चौथा दिन. प्रशासन दिखा रहा सख्ती.
24 घंटे में 62 संक्रमितों की मौत
बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 13, 466 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 115066 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 62 संक्रमितों की मौत हो गई है.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 107153🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 4,49063 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 115066 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.16 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/GNuRikmaBB
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 7, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 107153🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 4,49063 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 115066 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.16 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/GNuRikmaBB#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 7, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 107153🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 4,49063 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 115066 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.16 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/GNuRikmaBB
रिकवरी रेट 78.65 प्रतिशत
बता दें कि राज्य में 24 घंटे में कुल 107153 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, अब तक 4,49,063 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 79.16 प्रतिशत है.
मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3139
राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3139 पहुंच गया है. इसमें से राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,416 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 518, बेगूसराय में 489, वैशाली में 509, पश्चिमी चंपारण 539 और मुजफ्फरपुर 633 नए कोरोना संक्रमित मिले.