ETV Bharat / state

दिल्ली से पटना पहुंचे मदन मोहन झा, बोले- 'राहुल गांधी से की है मुलाकात, फिलहाल मंजूर नहीं हुआ है इस्तीफा' - ईटीवी बिहार

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है. बातों ही बातों में यह स्पष्ट भी किया कि अभी तक उनका इस्तीफा आलाकमान ने मंजूर नहीं किया है.

मदन मोहन झा
मदन मोहन झा
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 3:40 PM IST

पटनाः बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली से पटना पहुंचे (Madan Mohan Jha Reached Patna From Delhi). पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई है. उनसे संगठन को लेकर चर्चा हुई है. वर्तमान में बिहार की जो स्थिति है, उसके बारे में भी बातचीत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा बहुत पहले ही कांग्रेस के आलाकमान को सौंपा था. इस बार मुलाकात कर उन्हें याद भी दिलाया है. उनसे जब पूछा गया कि नए प्रदेश अध्यक्ष कौन होंगे? आप प्रदेश अध्यक्ष हैं कि नहीं अभी, तो उन्होंने कहा कि देखिए कांग्रेस में यह परंपरा चली आ रही है कि नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद ही जो वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष होते हैं, वह हटते हैं. इसके लिए जरूरी नहीं होता है कि प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा दे.

यह भी पढ़ें- लालू यादव के कहे पर रह गए लेकिन नहीं हुआ गठबंधन, हम साथ लड़ते तो 13 सीटें जीतते: कांग्रेस

आलाकमान के आदेश पर होता है कामः उन्होंने कहा कि जहां तक हमारी बात है, तो आज से 6 महीने पहले ही हमारा कार्यकाल पूरा हो गया था. हमने इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आलाकमान ने कोई निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि आलाकमान का जो आदेश होगा, उसी तरह हम लोग काम करते हैं. उनसे जब पूछा गया कि बिहार में होने वाले गांधी संदेश यात्रा की तिथि बदल गई है, जो 17 अप्रैल से होनी थी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवा कांग्रेस का है और सिर्फ और सिर्फ हम लोग उन्हें साथ देते हैं. फिलहाल उसकी तिथि टल गई है, लेकिन यह कार्यक्रम जरूर होगा.

इस्तीफा नहीं हुआ है मंजूरः जब उनसे पूछा गया कि गुजरात में जो कांग्रेस के नेता हैं, वह कहते हैं कि आलाकमान उन्हें गांधी संदेश यात्रा में साथ नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात की बात हम नहीं कर सकते हैं. लेकिन हम बिहार के बारे में इतना जरूर कहेंगे कि आलाकमान का साथ हमको हमेशा मिलता रहा है. चाहे हम प्रदेश अध्यक्ष रहें या नहीं रहें. हमेशा आलाकमान हमारी सहायता करते हैं. आपको बता दें कि तमाम अटकलों के बीच मदन मोहन झा ने स्पष्ट कर दिया कि अभी तक आलाकमान ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. फिलहाल वही प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली से पटना पहुंचे (Madan Mohan Jha Reached Patna From Delhi). पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई है. उनसे संगठन को लेकर चर्चा हुई है. वर्तमान में बिहार की जो स्थिति है, उसके बारे में भी बातचीत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा बहुत पहले ही कांग्रेस के आलाकमान को सौंपा था. इस बार मुलाकात कर उन्हें याद भी दिलाया है. उनसे जब पूछा गया कि नए प्रदेश अध्यक्ष कौन होंगे? आप प्रदेश अध्यक्ष हैं कि नहीं अभी, तो उन्होंने कहा कि देखिए कांग्रेस में यह परंपरा चली आ रही है कि नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद ही जो वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष होते हैं, वह हटते हैं. इसके लिए जरूरी नहीं होता है कि प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा दे.

यह भी पढ़ें- लालू यादव के कहे पर रह गए लेकिन नहीं हुआ गठबंधन, हम साथ लड़ते तो 13 सीटें जीतते: कांग्रेस

आलाकमान के आदेश पर होता है कामः उन्होंने कहा कि जहां तक हमारी बात है, तो आज से 6 महीने पहले ही हमारा कार्यकाल पूरा हो गया था. हमने इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आलाकमान ने कोई निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि आलाकमान का जो आदेश होगा, उसी तरह हम लोग काम करते हैं. उनसे जब पूछा गया कि बिहार में होने वाले गांधी संदेश यात्रा की तिथि बदल गई है, जो 17 अप्रैल से होनी थी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवा कांग्रेस का है और सिर्फ और सिर्फ हम लोग उन्हें साथ देते हैं. फिलहाल उसकी तिथि टल गई है, लेकिन यह कार्यक्रम जरूर होगा.

इस्तीफा नहीं हुआ है मंजूरः जब उनसे पूछा गया कि गुजरात में जो कांग्रेस के नेता हैं, वह कहते हैं कि आलाकमान उन्हें गांधी संदेश यात्रा में साथ नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात की बात हम नहीं कर सकते हैं. लेकिन हम बिहार के बारे में इतना जरूर कहेंगे कि आलाकमान का साथ हमको हमेशा मिलता रहा है. चाहे हम प्रदेश अध्यक्ष रहें या नहीं रहें. हमेशा आलाकमान हमारी सहायता करते हैं. आपको बता दें कि तमाम अटकलों के बीच मदन मोहन झा ने स्पष्ट कर दिया कि अभी तक आलाकमान ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. फिलहाल वही प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.