नई दिल्ली: बिहार कांग्रेस ( Bihar Congress ) अध्यक्ष मदन मोहन झा ( Madan Mohan Jha ) ने राजद को साफ कह दिया है कि बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर जो विधानसभा उपचुनाव ( By Election In Bihar ) होना है, उसमें कुशेश्वरस्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार उतारेगी. इस सीट पर राजद को कांग्रेस उम्मीदवार उतारने नहीं देगी. इस सीट पर हम लोग चुनाव लड़ते आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव ( Assembly By Election ) को लेकर राजद के शीर्ष नेतृत्व से मैं बातचीत कर लूंगा. दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. कुशेश्वरस्थान पर पिछली बार कांग्रेस के अशोक राम 2020 के विधानसभा चुनाव में 6000 वोट से हारे थे. उस सीट पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. इस बार हम लोगों सीट जीत जाएंगे. अशोक राम इस बार उम्मीदवार होंगे या नहीं, इसका निर्णय तो कांग्रेस आलाकमान को करना है लेकिन उनकी दावेदारी वहां मजबूत है.
ये भी पढ़ें- कन्हैया के 'हाथ' थामने से तेजस्वी की राह हुई और आसान! बिहार में होगी अब 'युवा की राजनीति'
बता दें बिहार में तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान पर विधानसभा उपचुनाव होना है. 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 2 नवंबर को नतीजे आएंगे. यह दोनों सीटों पर पिछले साल विधानसभा चुनाव में जदयू की जीत हुई थी.
बड़ी बात यह है कि उपचुनाव होने से पहले ही महागठबंधन में संग्राम छिड़ गया है. राजद ने कहा है कि वह दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. जिससे कांग्रेस नाराज हो गई है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने राजद को दो टूक में कह दिया है कि कुशेश्वरस्थान पर हम लोग हर हाल में उम्मीदवार उतारेंगे. दरअसल पिछले साल इस सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार दिया था जबकि तारापुर सीट से राजद प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: तारापुर और कुशेश्वरस्थान में JDU की अग्निपरीक्षा, दांव पर CM नीतीश की प्रतिष्ठा
कुशेश्वरस्थान पहले सिंघिया विधानसभा सीट का हिस्सा थी, लेकिन 2010 में परिसीमन के बाद कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट हो गई और लगातार तीन बार शशिभूषण हजारी यहां से चुनाव जीतते रहे. उन्होंने पहले बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता और फिर लगातार दो बार जदयू के टिकट पर चुनाव जीता. कोरोना के कारण उनका निधन हो गया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज अशोक राम को शशिभूषण हजारी ने हराया था.