ETV Bharat / state

प्रवासी श्रमिकों ने कहा- नून-रोटी खाएंगे बिहार में रहेंगे, तो नीतीश बोले- 'ठीक है'

नीतीश कुमार ने क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों से कहा कि, 'हमारा दायित्व है सबको रोजगार का अवसर मिले. अपना खुद का व्यवसाय करने वालों को सरकार हर संभव मदद करेगी.'

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : May 23, 2020, 8:31 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अन्ने मार्ग स्थित सीएम आवास पर शनिवार को एक बार फिर मैराथन बैठक हुई. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ब्लॉक क्वॉरेंटाइन सेंटर की पूरी जानकारी ली. इस बाबत उन्होंने वहां रह रहे प्रवासी लोगों से बात भी की.

मुख्यमंत्री ने संक्रमण को लेकर की गई समीक्षा बैठक मे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए अफसरों से कहा कि सभी इच्छुक लोगों के जॉब कार्ड तेजी से बनाए जाएं. जो भी प्रवासी लौट कर आ रहे हैं, उनको उनके स्किल के अनुरूप रोजगार यहीं दिया जाएगा और साथ ही कहा कि आप सब सुरक्षित रहें.

वीडियो आभार- आपीआरडी

'नून रोटी खाएंगे कोरोना को भगाएंगे'
इस बीच, बातों-बातों में एक श्रमिक ने मुख्यमंत्री के सामने गाने की इच्छा जता दी. श्रमिक ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल का गाना 'नून रोटी खाएंगे कोरोना को भगाएंगे' गाया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी गाने में तुकबंदी लगाते हुए कह दिया, 'ठीक है'.

बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार
बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार

मुंबई में फंस गई थी रुखसाना खातून
मुजफ्फरपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक महिला ने बताया कि, उसका नाम रुखसाना खातून है, वो मुंबई गई थी बेटी के पास. वहां दामाद मेरे फैक्ट्री में काम करते है. लॉकडाउन हो गया तो मैं बहुत घबरा गई थी, कि अब बिहार कैसे जाऊंगी. इस बीच मुझे हॉर्टअटैक आ गया. तीन दिन अस्पताल में भर्ती रही. लेकिन जब सुना कि ट्रेन चलने लगी है तो अच्छा लगा. आज अपने घर आ चुकी हूं. आपकों दुआ देती हूं.

कई जिलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से जुड़े प्रवासी मजदूर
कई जिलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से जुड़े प्रवासी मजदूर

प्रवासियों ने व्यवस्थाओं को सराहा
इसी के साथ, क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में रह रहे प्रवासियों ने वहां की गयी व्यवस्थाओं को सराहा. सभी ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और वे लोग अब बिहार में ही रह कर काम करना चाहते हैं.

प्रवासियों से की अपील- 'अब यहीं रहें'
इसके बाद, क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों को मुख्यमंत्री ने कहा कि, आप लोगों के हित में क्वॉरेंटाइन केंद्रों का इंतजाम किया गया है. 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहकर खुशी-खुशी घर जाइये. यह आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है. सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना से बचाव का यही प्रभावी उपाय उपाय है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल जान रहे सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार पिछले दो दिनों से लगातार बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल जान रहे हैं. शनिवार को नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, किशनगंज, सारण, गोपालगंज, अररिया और सीवान जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों से फीडबैक लिया.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अन्ने मार्ग स्थित सीएम आवास पर शनिवार को एक बार फिर मैराथन बैठक हुई. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ब्लॉक क्वॉरेंटाइन सेंटर की पूरी जानकारी ली. इस बाबत उन्होंने वहां रह रहे प्रवासी लोगों से बात भी की.

मुख्यमंत्री ने संक्रमण को लेकर की गई समीक्षा बैठक मे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए अफसरों से कहा कि सभी इच्छुक लोगों के जॉब कार्ड तेजी से बनाए जाएं. जो भी प्रवासी लौट कर आ रहे हैं, उनको उनके स्किल के अनुरूप रोजगार यहीं दिया जाएगा और साथ ही कहा कि आप सब सुरक्षित रहें.

वीडियो आभार- आपीआरडी

'नून रोटी खाएंगे कोरोना को भगाएंगे'
इस बीच, बातों-बातों में एक श्रमिक ने मुख्यमंत्री के सामने गाने की इच्छा जता दी. श्रमिक ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल का गाना 'नून रोटी खाएंगे कोरोना को भगाएंगे' गाया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी गाने में तुकबंदी लगाते हुए कह दिया, 'ठीक है'.

बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार
बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार

मुंबई में फंस गई थी रुखसाना खातून
मुजफ्फरपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक महिला ने बताया कि, उसका नाम रुखसाना खातून है, वो मुंबई गई थी बेटी के पास. वहां दामाद मेरे फैक्ट्री में काम करते है. लॉकडाउन हो गया तो मैं बहुत घबरा गई थी, कि अब बिहार कैसे जाऊंगी. इस बीच मुझे हॉर्टअटैक आ गया. तीन दिन अस्पताल में भर्ती रही. लेकिन जब सुना कि ट्रेन चलने लगी है तो अच्छा लगा. आज अपने घर आ चुकी हूं. आपकों दुआ देती हूं.

कई जिलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से जुड़े प्रवासी मजदूर
कई जिलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से जुड़े प्रवासी मजदूर

प्रवासियों ने व्यवस्थाओं को सराहा
इसी के साथ, क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में रह रहे प्रवासियों ने वहां की गयी व्यवस्थाओं को सराहा. सभी ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और वे लोग अब बिहार में ही रह कर काम करना चाहते हैं.

प्रवासियों से की अपील- 'अब यहीं रहें'
इसके बाद, क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों को मुख्यमंत्री ने कहा कि, आप लोगों के हित में क्वॉरेंटाइन केंद्रों का इंतजाम किया गया है. 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहकर खुशी-खुशी घर जाइये. यह आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है. सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना से बचाव का यही प्रभावी उपाय उपाय है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल जान रहे सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार पिछले दो दिनों से लगातार बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल जान रहे हैं. शनिवार को नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, किशनगंज, सारण, गोपालगंज, अररिया और सीवान जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों से फीडबैक लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.