लखीसराय: समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Samadhan Yatra in Lakhisarai on January 29) 29 जनवरी को लखीसराय दौरे पर रहेंगे. लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि सीएम जिले के शिवसोना गांव आएंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने आज प्रशासनिक टीम शिवसोना गांव जा रही है. एसपी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से 300 पुलिस बल और मजिस्ट्रेट भी वहां रहेंगे. आपको बताएं कि सीएम के आगमन को देखते हुए शिवसोना गांव में नई सड़के का निर्माण हुआ है. हर घर तक पानी पहुंचाया गया है. सभी विकास योजनाओं में जो कमी थी, उनको पूरा किया गया है.
ये भी पढ़ें: Nitish Samadhan Yatra: नीतीश से किसान की गुहार- 'साहब नहर सूखी है, आप पानी ला दीजिए.. PM बन जाएंगे'
सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां: मुख्यमंत्री के आगमन पर आज शिवसोना जाने वाली प्रशासनिक टीम में जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी रौशन कुमार, डीडीसी सुधीर कुमार, वरीय उपसर्माहता प्रेमलता कुमारी, अंचल अधिकारी हलसी और प्रखंड विकास पदाधिकारी हलसी शामिल होंगे. प्रशासनिक टीम अपने दौरे के दौरान यह समझने का प्रयास करेगी कि समाधान यात्रा के दिन किन जगहों पर कितने पदाधिकारी लगेंगें. किन-किन जगहों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैयारी होगी.
29 जनवरी को लखीसराय में समाधान यात्रा: इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि 29 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवसोना गांव पहुंच रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से 300 पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ लगाए जाएंगे. इसको लेकर आज सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों के अलावे जिलाधिकारी के द्धारा दिए गए आदेश के अनुसार एवं जिला प्रभारी और सांसद के द्वारा भी निरीक्षण के दौरान जो बदलाव होंगे, उन बातों को ध्यान में रखते हुए इंतजाम किए जाएंगे.
"जिला प्रशासन और जिला पुलिस की तरफ से पूरी तैयारी चल रही है. पुलिस पक्ष की तैयारी का आंकलन किया गया है. पूरे कार्यक्रम के दौरान जब से सीएम लखीसराय जिले में प्रवेश करेंगे और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वापस जाएंगे, उस दौरान कहां-कहां सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी उसका आंकलन हुआ है. 300 सुरक्षा बल और 75 पदाधिकारी इसमें लगाएं जाएंगे"- पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय