पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए आज एक बार फिर से दिल्ली की यात्रा पर निकलने वाले हैं. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक सीएम दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे. उसके बाद वह आरजेडी चीफ लालू यादव से भी मिलेंगे. लालू चेकअप के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं. ऐसे में उनके सिंगापुर निकलने से पहले नीतीश उनसे भेंट करेंगे. किडनी ट्रांसप्लांट करने के बाद से लालू लगातार दिल्ली में ही रुके हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: '...हां खड़गे से बात हुई है', विपक्षी एकता पर सीएम नीतीश ने किया बड़ा खुलासा
तीन दिनों तक दिल्ली में रहेंगे सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो सकते हैं. वह 13 अप्रैल को पटना वापस लौटेंगे. यानी 3 दिनों का मुख्यमंत्री का दिल्ली का कार्यक्रम है. इसमें विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री बैठक कर सकते हैं. पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत भी की थी. सीएम नीतीश कुमार पहले भी दो बार दिल्ली की यात्रा कर चुके हैं.
विपक्षी एकजुटता की कवायद: दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम विपक्षी एकजुटता का लगातार प्रयास कर रहे हैं. उसी सिलसिले में एक बार फिर से दिल्ली की यात्रा करने वाले हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार विपक्षी एकजुटता के लिए उनकी ओर से पहल हो रही है. उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. इससे पहले सोमवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली चले गए हैं और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं.