पटना: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशों में सबसे प्रमुख भूमिका निभाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं. उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मुंबई गए हैं. माना जाता है कि गठबंधन के संयोजक और पीएम उम्मीदवारी को लेकर सीएम का नाम भी रेस में है.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav ने किया मुंबई में सिद्धिविनायक के दर्शन, बोले तेजस्वी- 'INDIA का पीएम उम्मीदवार मोदी से ईमानदार होगा'
नीतीश कुमार मुंबई के लिए रवाना: नीतीश कुमरा एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 673 से मुंबई गए हैं. हालांकि मुख्यमंत्री को सवेरे से मुंबई के लिए निकलना था लेकिन पटना एयरपोर्ट पर यह फ्लाइट लेट से पहुंची थी. इसीलिए वह देर से मुंबई रवाना हुए हैं. शाम में 6:30 बजे से इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू हो रही है. सीएम एयरपोर्ट से सीधे बैठक में शामिल होंगे.
मुंबई में दो दिनों तक चलेगी बैठक: आज से इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक मुंबई में शुरू हो रही है. इसमें 28 विपक्षी दल शामिल हो रहे हैं. बेंगलुरु की बैठक में 26 दलों के नेता शामिल हुए थे. उससे पहले पटना में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक आयोजित की गई थी. माना जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की पहल पर ये तमाम विपक्षी दल एक साथ आने को तैयार हुए हैं. बैठक से दो दिन पहले ही आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुंबई पहुंचे हुए हैं.
संयोजक पद को लेकर नीतीश का इंकार: चर्चा है कि इंडिया गठबंधन के संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री इस बारे में कह चुके हैं कि उनको किसी पद की इच्छा नहीं है. वह केवल इतना चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में मिलकर सभी विपक्षी दल लड़ें और बीजेपी को सत्ता से हटाएं.