ETV Bharat / state

सितंबर से शुरू होगी बिहार में जातीय जनगणना, 204 जातियों की होगी गिनती - CM Nitish Kumar

बिहार में जातीय जनगणना का काम सितंबर से शुरू हो जाएगा. पटना जिले में जिन 204 जातियों की गणना की जाएगी उसमें सबसे अधिक अति अत्यंत पिछड़ा वर्ग शामिल है. जाति की गणना डिजिटल माध्यम से की जाएगी और इसमें एंड्राइड फोन का प्रयोग होगा.

बिहार में जातीय जनगणना
बिहार में जातीय जनगणना
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 8:22 AM IST

पटना: बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) को लेकर अब हलचल बढ़ने लगी है. बिहार सरकार ने जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया था और कैबिनेट से भी स्वीकृति ली थी. 500 करोड़ की राशि कैबिनेट से स्वीकृत किया गया था. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों को 204 जातियों की सूची उपलब्ध कराई थी और उससे संबंधित सुझाव मांगा था कि कहीं उससे अधिक जातियां हैं तो उसे उपलब्ध कराएं. पटना में भी डीएम ने इसके सत्यापन के लिए सभी वीडियो और सीओ को पत्र भेजा था और जो अब रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार पटना जिले में 204 जातियों की गणना की जाएगी. पटना सहित कई जिलों में गणना को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है और अब सरकार के दिशा निर्देश का इंतजार हो रहा है. जाति आधारित गणना डिजिटल माध्यम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में जातीय जनगणना पर हम साथ.. लेकिन बंग्लादेशियों को शामिल किया तो होगा भारी विरोध'

जाति आधारित जनगणना को लेकर हलचल: बिहार सरकार ने सभी जिले में डीएम को जाति आधारित गणना का नोडल प्रधान गणना अधिकारी बनाया गया है. पटना जिले में गणना के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में कोषांग गठित किया गया है. इसमें अपर समाहर्ता राजस्व, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भी शामिल हैं. पटना में 23 प्रखंड, एक नगर निगम, 12 नगर परिषद, चार नगर पंचायत और एक छावनी परिषद है. पटना जिले में 4000 से अधिक गणना खंड जातीय जनगणना के लिए बनाए जाएंगे. सरकार की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा निर्देश मिलने के बाद पटना में जातीय गणना शुरू हो जाएगी और उसकी पूरी तैयारी चल रही है.


204 जातियों की गणना होगी: पटना जिले में जिन 204 जातियों की गणना की जाएगी उसमें सबसे अधिक अति अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 113, एसटी- 32, पिछड़ा वर्ग- 30, एससी- 22 और सामान्य वर्ग की 7 जातियां शामिल हैं. जाति की गणना डिजिटल माध्यम से की जाएगी और इसमें एंड्राइड फोन का प्रयोग होगा. फोन में मौजूद एक खास ऐप से हर वर्ग, हर घर के लोगों का पूरा विवरण भरा जाएगा. जिसमें जाति और उपजाति का अलग से कॉलम रहेगा.

फरवरी 2023 तक गणना कराने का लक्ष्य: 700 की जनसंख्या पर एक गणना ब्लॉक बनेगा. इससे ज्यादा संख्या होने पर उप ब्लॉक बनाया जाएगा. सभी जिलों से रिपोर्ट आ आने के बाद एक बार में गणना पूरे बिहार में शुरू हो जाएगी. कैबिनेट ने 8 महीने में जातीय गणना पूरा करने का फैसला लिया गया है और फरवरी 2023 तक यह लक्ष्य है.

बिहार में जातीय गणना को लेकर खूब सियासत हुई है. केंद्र सरकार से जातीय गणना कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में सभी दलों का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से भी मिला था लेकिन केंद्र ने जातीय गणना करने से इंकार कर दिया और उसके बाद ही बिहार सरकार ने जातीय गणना करने का फैसला लिया है. निर्णय लेने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने सभी दलों के साथ बैठक भी की और सब की राय भी ली थी. अब उसकी तैयारी पूरी हो चुकी है, सितंबर में जातियों की गिनती शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर सरकार के फैसले से तेजस्वी गदगद, कहा- ये RJD की लंबी लड़ाई की जीत

पटना: बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) को लेकर अब हलचल बढ़ने लगी है. बिहार सरकार ने जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया था और कैबिनेट से भी स्वीकृति ली थी. 500 करोड़ की राशि कैबिनेट से स्वीकृत किया गया था. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों को 204 जातियों की सूची उपलब्ध कराई थी और उससे संबंधित सुझाव मांगा था कि कहीं उससे अधिक जातियां हैं तो उसे उपलब्ध कराएं. पटना में भी डीएम ने इसके सत्यापन के लिए सभी वीडियो और सीओ को पत्र भेजा था और जो अब रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार पटना जिले में 204 जातियों की गणना की जाएगी. पटना सहित कई जिलों में गणना को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है और अब सरकार के दिशा निर्देश का इंतजार हो रहा है. जाति आधारित गणना डिजिटल माध्यम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में जातीय जनगणना पर हम साथ.. लेकिन बंग्लादेशियों को शामिल किया तो होगा भारी विरोध'

जाति आधारित जनगणना को लेकर हलचल: बिहार सरकार ने सभी जिले में डीएम को जाति आधारित गणना का नोडल प्रधान गणना अधिकारी बनाया गया है. पटना जिले में गणना के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में कोषांग गठित किया गया है. इसमें अपर समाहर्ता राजस्व, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भी शामिल हैं. पटना में 23 प्रखंड, एक नगर निगम, 12 नगर परिषद, चार नगर पंचायत और एक छावनी परिषद है. पटना जिले में 4000 से अधिक गणना खंड जातीय जनगणना के लिए बनाए जाएंगे. सरकार की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा निर्देश मिलने के बाद पटना में जातीय गणना शुरू हो जाएगी और उसकी पूरी तैयारी चल रही है.


204 जातियों की गणना होगी: पटना जिले में जिन 204 जातियों की गणना की जाएगी उसमें सबसे अधिक अति अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 113, एसटी- 32, पिछड़ा वर्ग- 30, एससी- 22 और सामान्य वर्ग की 7 जातियां शामिल हैं. जाति की गणना डिजिटल माध्यम से की जाएगी और इसमें एंड्राइड फोन का प्रयोग होगा. फोन में मौजूद एक खास ऐप से हर वर्ग, हर घर के लोगों का पूरा विवरण भरा जाएगा. जिसमें जाति और उपजाति का अलग से कॉलम रहेगा.

फरवरी 2023 तक गणना कराने का लक्ष्य: 700 की जनसंख्या पर एक गणना ब्लॉक बनेगा. इससे ज्यादा संख्या होने पर उप ब्लॉक बनाया जाएगा. सभी जिलों से रिपोर्ट आ आने के बाद एक बार में गणना पूरे बिहार में शुरू हो जाएगी. कैबिनेट ने 8 महीने में जातीय गणना पूरा करने का फैसला लिया गया है और फरवरी 2023 तक यह लक्ष्य है.

बिहार में जातीय गणना को लेकर खूब सियासत हुई है. केंद्र सरकार से जातीय गणना कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में सभी दलों का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से भी मिला था लेकिन केंद्र ने जातीय गणना करने से इंकार कर दिया और उसके बाद ही बिहार सरकार ने जातीय गणना करने का फैसला लिया है. निर्णय लेने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने सभी दलों के साथ बैठक भी की और सब की राय भी ली थी. अब उसकी तैयारी पूरी हो चुकी है, सितंबर में जातियों की गिनती शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर सरकार के फैसले से तेजस्वी गदगद, कहा- ये RJD की लंबी लड़ाई की जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.