ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक में 14 एजेंडों पर लगी मुहर, पंचायती राज विभाग और PHC में मिलेंगी नौकरियां - Ayush doctors in phc

बैठक में 2 हजार 772 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, उनमें से 432 ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हैं जहां पर आयुष चिकित्सक हैं. बचे हुए केंद्रों में आयुष चिकित्सकों की बहाली का 2 हजार 340 पद सृजित किये गए हैं.

bihar-cabinet-approved-14-agenda
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 7:34 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. कैबिनेट प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बैठक में कुल 14 एजेंडे रखे गए थे. 2 हजार 772 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. उनमें से 432 ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हैं जहां पर आयुष चिकित्सक हैं. बचे हुए केंद्रों में आयुष चिकित्सकों की बहाली का 2 हजार 340 पद सृजित किये गए हैं.

कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर लगी मुहर

  • कोल वितरण नीति-2007 के तहत लघु, मध्यम और अन्य उद्योगों को उचित मूल्यों पर कोयले की होगी आपूर्ति.
  • कोयला आपूर्ति के लिए स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को तीन सालों के लिये नामित किया गया है.
  • परिवहन निगम के केंद्रीय कर्मशाला फुलवारी की प्रस्तावित जमीन पर भवन निर्माण के लिए 164.31 करोड़ की राशि आवंटित.
  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवतर्न विभाग में 29 पदों का होगा सृजन.
  • जलवायु परिवर्तन संभाग में होगा सृजन.
    जानकारी देते कैबिनेट प्रधान सचिव

पंचायती राज विभाग में होगी बहाली
पंचायती राज विभाग के कई पदों पर बहाली होगी. ये पद निम्न हैं:

  1. 373 सीनियर ऑडिटर अफसर
  2. 174 जिला ऑडिटर अफसर
  3. 41 चीफ ऑडिटर अफसर

कुल 589 पदों के सृजन पर 27 करोड़ 98 लाख 45 हजार होगा व्यय.

पटना: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. कैबिनेट प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बैठक में कुल 14 एजेंडे रखे गए थे. 2 हजार 772 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. उनमें से 432 ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हैं जहां पर आयुष चिकित्सक हैं. बचे हुए केंद्रों में आयुष चिकित्सकों की बहाली का 2 हजार 340 पद सृजित किये गए हैं.

कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर लगी मुहर

  • कोल वितरण नीति-2007 के तहत लघु, मध्यम और अन्य उद्योगों को उचित मूल्यों पर कोयले की होगी आपूर्ति.
  • कोयला आपूर्ति के लिए स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को तीन सालों के लिये नामित किया गया है.
  • परिवहन निगम के केंद्रीय कर्मशाला फुलवारी की प्रस्तावित जमीन पर भवन निर्माण के लिए 164.31 करोड़ की राशि आवंटित.
  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवतर्न विभाग में 29 पदों का होगा सृजन.
  • जलवायु परिवर्तन संभाग में होगा सृजन.
    जानकारी देते कैबिनेट प्रधान सचिव

पंचायती राज विभाग में होगी बहाली
पंचायती राज विभाग के कई पदों पर बहाली होगी. ये पद निम्न हैं:

  1. 373 सीनियर ऑडिटर अफसर
  2. 174 जिला ऑडिटर अफसर
  3. 41 चीफ ऑडिटर अफसर

कुल 589 पदों के सृजन पर 27 करोड़ 98 लाख 45 हजार होगा व्यय.

Intro:14 एजेंडों पर कैबिनेट की लगी मुहर


Body:14 एजेंडों पर कैबिनेट की लगी मुहर


Conclusion:14 एजेंडों पर कैबिनेट की लगी मुहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.